सम्राट पृथ्वीराज उत्तराखंड में टैक्स फ्री, धामी ने की घोषणा
देहरादून। सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। बालीवुड अभनेता अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड मानषी छिल्लर स्टारर फिल्म अब उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड में टैक्स फ्री हो गयी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। इसके बाद वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया।
अपर सचिव (वित्त) बीके मठपाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघरों में पृथ्वीराज फिल्म के टिकट पर एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार वहन करेगी। यह प्रतिपूर्ति शासनादेश जारी होने की तारीख से छह माह तक की अवधि में देय होगी। एसजीएसटी की धनराशि ग्राहकों से नहीं ली जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा देशप्रेमस, साहस एवं पराक्रम से ओतप्रोत सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित इस फिल्म को अवश्य देखें। फिल्म आज देशभर में रिलीज हो रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया है। पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि इतिहास में हिंदू सम्राट के शौर्य, त्याग और गौरव गाथाओं की अनदेखी हई है। पृथ्वीराज फिल्म गौरवमयी इतिहास को सामने लाती है।
योगी आदित्यनाथ को पसंद आई फिल्म पृथ्वीराज
सम्राट फिल्म देखने के बाद योगी आदित्यनाथ इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। वे पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय कुमार की एक्टिंग से इंप्रेस नजर आए। सम्राट पृथ्वीराज और खिलाड़ी कुमार की तारीफ करते हुए सीएम योगी बोले- अक्षय कुमार ने भारत के अतीत को जोड़कर जिस फिल्म को प्रस्तुत किया है। मैं इसके लिए फिल्म के निर्देशक और कलाकारों को बधाई देता हूं। मुझे कई सालों के बाद किसी फिल्म को देखने का अवसर मिला। यह फिल्म लोग परिवार के साथ देख सकते हैं. यह फिल्म हमें प्रेरित करती है। बताती है कि अतीत के बगैर वर्तमान नहीं होता है।