पाबौ में गुलदार बना जान का दुश्मन, ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
श्रीनगर। पाबौ में गुलदार ने आतंक मचा रखा है। एक के बाद एक कई घटनाओं को गुलदार अंजाम दे चुका है, जिससे ग्रामीणों में भारी भय और वन विभाग की टीम के खिलाफ जनाक्रोश चरम पर है। लोगों को घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रखा है। पौड़ी गढ़वाल के पाबौ में गुलदार द्वारा फिर एक महिला को मारने के बाद ग्रामीण और वन विभाग की टीम आमने-सामने आ गयी। गुलदार ने गुरुवार को पाबौ ब्लाक में एक महिला को मौत के उतार दिया था, जिससे गुस्साए स्थानीय नागरिकों ने शुक्रवार को महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया।
वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। बाद में डीएफओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा कुछ शांत हुआ। पाबौ ब्लाक के भट्टी गांव में गुरुवार को देर शाम गुलदार ने गौशाला से लौट रही एक महिला पर झपट्टा मारा और उसे मौत के घाट उतार दिया। क्षेत्र में गुलदार की वैसे भी पहले से ही दहशत बनी हुई है, क्योंकि पाबौ ब्लाक में गुलदार कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
ग्रामीणों की मांग थी कि गुलदार को नरभक्षी घोषित किया जाए और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए शिकारी दल भेजा जाए। काफी मशक्कत और डीएफओ के मौके पर आने के बाद ही ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की नाराजगी डीएफओ को भी झेलनी पड़ी। डीएफओ ने मौके पर गुलदार को नरभक्षी घोषित करने को लेकर कदम उठाने का आश्वासन दिया। वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट के अनुसार गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल वन विभाग की टीम वहां पर पिंजरे की व्यवस्था कर रही है। इसके अलावा गुलदार पर नजर रखने के वन विभाग की टीम नजर गड़ाए हुए है।