स्पाई कैमरा मामला: आरोपी को जमानत मिलने से पुलिस कठघरे में
प्रयागराज। स्पाई कैमरा मामले में आरोपी को जमानत मिलने से पुलिस पर सवालिया निशान लग रहे हैं। युवा मंच की ओर से आरोपी की जमानत याचिका रद्द कर जेल भेजने की मांग की गयी है। छात्राओं के बाथरूम में स्पाई कैमरा का मामला महिला आयोग तक जा पहुंचा है। छात्रनेताओं व अन्य संगठनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी सलाखों तक नहीं पहुंच पाते। ऐसी घटनाओं से छात्राएं भयभीत हैं। ब्लैकमेलिंग की आशंका से अभिभावक भी भयभीत हैं।
ऋचा सिंह ने राज्यपाल को भेजा पत्र
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सपा नेता ऋचा सिंह ने इस मामले में राज्यपाल को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि छात्राओं के अश्लील वीडियो रिकार्ड करने वाले अपराधी को कुछ ही घंटों के अंदर जमानत मिल जाना बेहद शर्मनाक और आश्चर्यजनक है। पत्र में मांग की गयी है मामले की जांच उच्चस्तरीय एजेंसी से कराई जाए। इसके साथ ही छात्राओं की सुरक्षा को जारी एडवाइजरी के कठोरता से पालन को जिला प्रशासन को निर्देशित किया जाए।
महिला आयोग तक पहुंचा मामला
छात्राओं के बाथरूम में स्पाई कैमरा लगाने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग, राज्य महिला आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राज्य मानवाधिकार आयोग से शिकायत की गयी है। पत्र में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित कर सभी वैध अवैध महिला हास्टलों की जांच की मांग भी की गयी है।
निरस्त कराएंगे जमानत, कोर्ट में दी जाएगी अर्जी
इस मामले में एसएसपी अजय कमार का कहना है कि मामले से संबंधित सभी धाराएं लगाई गईं हैं। छेड़छाड़ के साथ ही आईटी एक्ट की धारा लगी है। इसमें सात साल से कम सजा का प्रावधान होने के चलते आरोपी को जमानत मिल गयी, लेकिन इस मामले में पुलिस की ओर से जमानत निरस्त करने का प्रयास किया जायेगा। कोर्ट में इसके लिए अर्जी दी जायेगी।