त्यूणी थाने में सिपाही ने दारोगा को जमकर धुना, दोनों निलंबित
देहरादून। त्यूणी थाने में सिपाही और दारोगा के बीच जमकर जूतमपैजार का मामला प्रकाश में आया है। मित्रता, सेवा और सुरक्षा का पाठ पढ़ाने वाली उत्तराखंड पुलिस के थानाध्यक्ष और सिपाही के बीच जमकर जूतमपैजार हुई। देखने लायक बात यह रही है कि दोनों के बीच वारदार त्यूणी थाना परिसर में शुक्रवार रात को देखने को मिली। एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू दोनों योद्धाओं को एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने निलंबित कर दिया है और सीओ विकासनगर को मामले की जांच का जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि त्यूणी थाने में सिपाही और थानाध्यक्ष त्यूणी कृष्ण कुमार और कांस्टेबल लोकेंद्र के बीच त्यूणी थाना परिसर में आपस में गाली गलौज और मारपीट की घटना सामने आई है। दोनों को काफी चोटें आई हैं। दोनों थानाध्यक्ष और कांस्टेबिल ने अस्पताल में प्राथमिक उपचार भी कराया है। पूरे मामले की जांच सीओ विकास को सौंप दी गयी है। वहीं थाना क्लेमेंटाउन में नियुक्त उप निरीक्षक आशीष रवियान को थानाध्यक्ष त्यूणी का पदभार सौंप दिया गया है। दोनों के बीच विवाद की वजह गश्त ड्यूटी को लेकर बताई जा रही है।
पिछले कई दिनों से ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें उत्तराखंड पुलिस की कलई खुलती रही है। अभी कुछ दिन पहले विभाग के एक कुक ने ही पुलिस विभाग के मुंशी और अन्य पर मारपीट के आरोप लगाये थे। इसके अलावा कुछ समय पहले जोगीवाला चौकी के अंदर एक महिला पुलिस की जमकर पिटाई का मामला सामने आया था।
विधायक प्रीतम सिंह ने जताई नाराजगी
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार की स्थानीय लोग विधायक प्रीतम सिंह से पहले भी कुछ घटनाओं के संबंध में शिकायत कर चुके हैं। शनिवार को प्रीतम सिंह कुछ स्थानीय लोगों के साथ त्यूणी थाना पहुंचे थे। विधायक प्रीतम सिंह इस घटना के संबंध में एसएसपी से फोन पर बात की।