हल्द्वानी। बेटियों ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी है। उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम में इस बार भी पास होने वाली छात्राओं की संख्या और उनका उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों से अधिक है। हर जिले में छात्राएं अधिक पास हुई हैं।
इस बार भी छात्राओं का प्रदर्शन अच्छा रहा है। हाईस्कूल में 1,27,895 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें छात्राओं की संख्या 62,797 और छात्र 65,095 थे। कुल 99,091 परीक्षार्थी पास हुए, जिनमें 46,301 छात्र और 52,790 छात्राएं रहीं। उत्तीर्ण प्रतिशत में भी बेटियां अव्वल रहा। 84.06 प्रतिशत छात्राएं और 71.12 प्रतिशत छात्र पास हुए। इंटर में कुल 1,11,688 परीक्षार्थियों में 57,300 छात्राएं एवं 54,388 छात्र शामिल हुए थे। इनमें 48,924 छात्राएं एवं 43,372 छात्र पास हुए। उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 छात्राएं और छात्रों का 79.74 प्रतिशत रहा।
आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती है दीया
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर की 12वीं की छात्रा दीया राजपूत ने उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 485 यानी 97 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान पाया है। दीया राजपूत मूलरूप से उत्तरप्रदेश के बिजनौर के नगीना क्षेत्र के कुरैनी गांव की रहने वाली हैं।
दीया राजपूत ने बताया कि उन्हें उम्मीद तो थी कि वह मेरिट में स्थान लाएंगी, लेकिन पहले नंबर पर आएगीं ये नहीं सोचा था। टॉप कर वह खुश हैं। वह आईएएस बनना चाहती हैं। इसलिए वह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कन्या परिसर में बीएससी (पीसीएम) में प्रवेश लेंगी। साथ ही सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करेंगी
बेटियों ने आज हर क्षेत्र में जलवा कायम किया है। बेटियां लक्ष्य के प्रति समर्पित रहतीं हैं। वे मेहनत करतीं हैं। आगे बढ़ने का जो मौका मिलता है उसमें सफल होने को पूरी निष्ठा, लगन और समर्पण के साथ जुट जातीं हैं। कई मौके आए हैं जहां वे बेहतर रहे हैं।
– प्रो. ललित तिवारी, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल