वियाग्रा के ओवरडोज ने खत्म कर दी 28 साल के युवक की जिंदगी
प्रयागराज। वियाग्रा के ओवरडोज ने 28 साल के युवक की जिंदगी नर्क बनाकर रख दी थी। वियाग्रा की अत्यधिक मात्रा ने युवक की जिंदगी विवाह के कुछ दिनों बाद ही नारकीय बना दी। बिना जाने वियाग्रा का इस्तेमाल कितना खतरनाक होता है इसका उदाहरण प्रयागराज से आया है।
यदि आप भी इसका सेवन करते हैं तो सावधान रहिए। इसके कई दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं। यौन क्षमता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली दवा वियाग्रा की अधिक मात्रा में सेवन व्यक्ति को गंभीर नुकसान पहंचा सकती है।
प्रयागराज के 28 वर्षीय युवक जब हारकर डाक्टरों के पास पहंचा तो डाक्टरों ने इस केस को चुनौती के तौर पर ग्रहण किया और पेनाइल प्रोस्थेसिस आपरेशन कर उस युवक को नई जिंदगी दी। जल्द ही युवक सामान्य ढंग से जीवन जीने का आनंद उठा सकेगा। प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के डाक्टरों की टीम ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आपरेशन कर ऐसा कारनामा कर दिखाया जो चिकित्सा क्षेत्र में दुर्लभ माना जाता है।
नामर्दगी की कगार पर पहुंच चुके युवक के लिए मुंबई के डा. रूपन शाह आपरेशन फार्मूले को अपनाया गया। यह प्रयागराज में पहली बार हुआ। इससे नपुंसकता का अभिशाप झेल रहे अन्य लोगों में भी उम्मीद की नई किरण जगी है। यूरोलाजी विभाग के अध्यक्ष दिलीप चौरसिया टीम की कामयाबी से खुश हैं। उन्होंने बताया कि युवक ने दो माह पहले उनसे संपर्क किया था। उसकी शादी तीन महीने पहले ही हुई थी। युवक वियाग्रा का सेवन पहले से करता था और शादी के बाद उसने वियाग्रा की डोज और बढ़ा दी।
दुष्परिणाम यह हुआ कि उसकी शारीरिक संबंध बनाने की क्षमता खत्म हो गयी। कारण उसने वियाग्रा की 200 एमजी डोज ले ली। आमतौर पर यह 25 से 30 एमजी लेनी चाहिए, वह भी डाक्टरों की सलाह पर।