देहरादून। अब रुपयों की तरह एटीएम से अनाज मिलने लगेगा। फूड ग्रेन योजना शुरू करने वाला उत्तराखंड पूरे देश में तीसरा राज्य बनने जा रहा है। अभी तक यह स्कीम उड़ीसा और हरियाणा राज्य में ही लागू है। खाद्य मंत्री ने बताया कि अब रुपयों की यह एटीएम सिस्टम काम करेगा। साथ ही इस पर एटीएम मशीन की तरह स्क्रीन होगी। राशनकार्ड धारक यहां आकर एटीएम मशीन की तरह गेहूं, चावल व दाल निकाल सकेंगे।
राशन की दुकान के चक्कर काटने से मिलेगी मुक्ति
रेखा आर्य ने कहा कि सररकारी राशन की दुकान से मिलने वाले मुफ्त राशन के लिए पात्र लोगों को अब दुकानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड खाद्य विभाग जल्दी ही एक नई योजना शुरू करने जा रहा है।
जून के अंत तक होगी योजना की शुरुआत
वर्तमान में फूड ग्रेन एटीएम की योजना सिर्फ उड़ीसा और हरियाणा प्रदेश में चल रही है, लेकिन अब उत्तराखंड राज्य भी इस योजना में शामिल होने जा रहा है। इस योजना में शामिल होने वाला उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य बन जायेगा। खाद्य मंत्री ने बताया कि यह सिस्टम एटीएम की तरह ही काम करेगा। वैसे ही इसकी स्क्रीन होगी, जहां कार्डधारक गेहूं, चावल और दाल निकाल सकते हैं। इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जा रहा है।
ऐसे काम करेगी मशीन
इस मशीन को बड़े बड़े साइज के अनाज भंडार ड्रमों से जोड़ दिया जायेगा। राशन कार्ड होल्डर्स को यहां आकर दिए गए स्थान पर अंगूठा लगाना होगा। इसके बाद वहां लगी बड़ी स्क्रीन पर उनकी पूरी जानकारी सामने आ जायेगी। कार्ड होल्डर्स को मशीन में अनाज की कीमत की नगद राशि डालकर या फिर आनलाइन शुल्क जमा कराना होगा। इसके बाद मशीन में बने होल पर अपनी थैली लगानी होगी। तय समय के अंदर मशीन से अनाज बाहर आ जायेगा।