दोस्त का जन्मदिन जिंदगी पर भारी, कांगड़ी स्थित गंगा में डूबा युवक, तलाश जारी

देहरादून। दोस्त का जन्मदिन मनाने आया युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया। कांगड़ी स्थित गंगा नदी में डूबने से युवक का पता नहीं चल सका है। पुलिस के गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं, लेकिन काफी देर तक युवक का पता नहीं चल पाया, एक अन्य युवक को पास ही नहा रहे युवक ने डूबने से बचा लिया।
दोस्तों के साथ आशीष का जन्मदिन मनाने आए ज्वालापुर के नौ युवक कांगड़ी स्थित गंगा नदी तट पर इकट्ठा हुए। पहले सभी ने मिलकर नदी के समीप ही केक काया और उसके बाद गंगा में नहाने चले गये। काफी देर तक नहाने के बाद सभी बाहर आ गये। उनका दोस्त अनिल प्रकाश (28) निवासी लोधा मंडी, ज्वालापर दोबारा गंगा में नहाने चला गया। तभी उसका पैर फिसला और वह गंगा में बह गया। दूसरे दोस्त ने उसको बचाने के लिए गंगा में छलांग लगाई, लेकिन वह भी बहने लगा। उसे तो किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन अनिल प्रकाश का पता नहीं चला।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल चौहान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बचाए गये युवक को पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा। साथ ही स्थानीय गोताखोरों अर्जुन कश्यप, लक्ष्मण कश्यप और जल पुलिस की मदद से गंगा में डूबे अनिल की तलाश की गयी, लेकिन पानी गहरा होने के कारण और वायर क्रेट के तार होने की वजह से रेस्क्यू आपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्राम प्रधान को ऐसे किसी भी व्यक्ति को इस तरह के संवेदनशील स्थानों पर नहाने को रोकने के लिए कहा गया है। फिलहाल जल पुलिस सर्च अभियान चला रही है।