आईएएस के तीन ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, देहरादून में कार्रवाई जारी
देहरादून। आईएएस अफसर रामविलास यादव के तीन ठिकानों पर विजिलेंस टीम ने छापा मारा। उत्तर प्रदेश सरकार में कई बड़े नेताओं के करीबी रह चुके रामविलास यादव उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग में अपर सचिव थे। पिछले महीने 19 अप्रैल को रामविलास यादव के खिलाफ विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया था। पूछताछ के लिए उन्हें कई बार बुलाया गया था, मगर वह विजिलेंस के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे।
आय से 500 प्रतिशत संपत्ति अर्जित करने का आरोप
शनिवार तड़के ही विजिलेंस टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएएस रामविलास यादव के कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की है। देहरादून में डीएसपी अनुषा के नेतृत्व में मामले में कार्रवाई चल रही है, वहीं लखनऊ में यादव के घर एएसपी रेनू लोहानी के नेतृत्व में टीम पहुंची है, जबकि गोरखपुर में विजिलेंस के डीएसपी अनिल मनराल कार्रवाई कर रहे हैं। छापेमारी की पुष्टि एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने की है।
19 अप्रैल को आईएएस रामविलास के खिललाफ विजिलेंस में मुकदमा लिखा गया था। उनके खिलाफ लखनऊ और देहरादून में आय से अधिक बनाने का मामला था। रामविलास यादव लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव भी रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में उनकी कई कद्दावर नेताओं से नजदीकियां थीं। आईएस रामविलास यादव उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव थे। उन पर कई घोटालों के आरोप भी लग चुके हैं। रामविलास 30 जून को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। शासन ने नौ जनवरी 2019 को उनके खिलाफ विजिलेंस में खुली जांच के आदेश दिये थे।