जुमे की नमाज के बाद पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी
नई दिल्ली/लखनऊ/जम्मू/कोलकाता। जुमे की नमाज के पूरे देश में जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला। प्रयागराज में तीन घंटे तक बवाल मचा। दिल्ली-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हंगामा की खबरें हैं। बंगाल में नमाज के हावड़ा में हिंसक वारदार और हिंसक वारदात के बाद पुलिस की झड़प भी हुई। बंगाल में कई जगह 13 जून तक इंटरनेट बंद कर दिया गया।
संवेदनशील स्थानों पर भारी फोर्स तैनात
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पूरे देश में माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए श्रीनगर के साथ ही डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं। सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है।
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाज उपद्रव
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद अटाला में जुटी हजारों की भीड़ ने तीन घंटे तक जमकर उपद्रव मचाया। प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के ऊपर बम भी फेंके गये, जिसमें आई जी समेत 18 पुलिसकर्मी जख्मी बताए गये हैं। इसके बाद पुलिस और आरएएफ ने लाठियां भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। सहारनपुर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद और देवबंद में भी जुमे की नमाज के बाद भीड़ ने जुलूस निकालकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।
नमाज के बाद हावड़ा में जबर्दस्त हिंसा
नमाजियों ने शुक्रवार को सड़कों और रेल की पटरियों को जाम कर दिया। भारी विरोध प्रदर्शन के बीच हावड़ा जिले में 13 जून सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने हिंसा को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है।
दूसरी ओर दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में भी तनावपूर्व माहौल रहा। हैदराबाद की अजीजिया मस्जिद के बाहर भी करीब सैकड़ों नमाजियों ने नारेबाजी की। वहीं, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल व पंजाब के कई हिस्सों में जमकर प्रदर्शन किया गया।
गुंडा तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये गये हैं। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। योगी आदित्यनाथ सीएम यूपी
तोड़फोड़ करने वाले चिन्हित कर लिये गये हैं। जिन सरकारी, निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है उसकी वसूली की जायेगी। गैगस्टर एक्ट के तहत संपत्तियां भी जब्त की जायेंगी। प्रशांत कुमार, एजीडी कानून व्यवस्था यूपी