नई दिल्ली। दिल्ली के करोलबाग में भीषण आग लग गयी। आग लगने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा रहा। लोगों ने दमकल विभाग को आग की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
दिल्ली में आग लगने की घटनाएं होती जा रही है। मध्य दिल्ली के करोलबाग के गफ्फार मार्केट में एक जूता बाजार में रविवार सुबह आग लग गयी। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद दमकल की 39 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया जा सका।
उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी का कहना है कि हम लोग आग बुझाने का काम सुबह से कर रहे हैं। यहां रास्ते संकरे होने के कारण थोड़ी दिक्कत आ रही है। आग तीन लेन में लगी है। हमारे पास अभी फायर ब्रिगेड की 45 गाड़ियां मौके पर हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उनका कहना था आग बुझाने के बाद फिर तलाशी अभियान चलाया जायेगा।
आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका
अतुल गर्ग के अनुसार आग की इस दुर्घटना में कोई भी फंसा नहीं है और न ही कोई घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि आग किस कारण लगी, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।