क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली युवती पर फेंका केमिकल

Listen to this article

नई दिल्ली। मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली युवती पर तेजाब फेंककर हमला किया गया। डीसीपी ईशा पांडेय के अनुसार कालिंदीकुंज रोड पर कुछ युवकों ने युवती के चेहरे पर संदिग्ध केमिकल फेंककर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये।

राजस्थान सरकार में कैबिनेटमंत्री के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली युवती पर शनिवार रात को संदिग्ध केमिकल हामला किया गया और धमकी दी कि अगर उसने मुंह खोला तो अंजाम बुरा होगा। प्राथमिक उपचार के बाद युवती को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

खबरों के अनुसार पीड़िता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को भी ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई है। एक अन्य ट्वीट में युवती ने अमित शाह, असदुद्दीन ओवैसी और पीएमओ सहित अन्य को टैग करते हुए मदद की मांग की है।

क्या है मामला
मंत्री महेश जोशी के बेटे पर युवती ने दिल्ली में दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराने के कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। उसका आरोप है कि रोहित ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर कई बार दुष्कर्म किया। वह उसे कई जगहों पर ले गया, जहां मंत्री बेटे ने उसके साथ ज्यादती की। पीड़िता ने रोहित पर मारपीट का आरोप भी लगाया है। पीड़िता ने बयान दिया कि जब वह रात को मां के साथ टहल रही थी तभी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके चेहरे पर केमिकल फेंक दिया।

दिल्ली महिला आयोग सख्त
इस संबंध ने दिल्ली महिला आयोग ने कार्रवाई के लिए दिल्लीपुलिस को नोटिस जारी किया है। महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से 15 जून तक एफआईआर की प्रति समेत कई अन्य जानकारियों भी मांगी हैं। उन्होंने ट्वीट किया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मंत्री के बेटे को बचाने के बजाय उन्हें गिरफ्तार करें।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button