उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

पूजा करके घर लौट रही चार महिलाओं की कार हादसे में मौत

Listen to this article

थल (पिथौरागढ़)। पूजा करके घर लौट रही चार महलाओं की कार थल से नौ किलोमीटर पहले पमतोड़ी के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गयी। कार चला रहे चंदन सिंह छिटककर दूर जा गिरे, जिस कारण वे घायल हो गये। उन्होंने किसी तरह सड़क तक पहुंचकर नाचनी जा रहे लोगों को हादसे के बारे में बताया। लोगों ने हादसे की सूचना नाचनी थाने में दी। तब पुलिस, एसडीआरएफ राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार थल की ओर आ रही कार पमतोड़ी के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में हल्द्वानी निवासी पूर्व शिक्षक मां, पत्नी, छोटे भाई की पत्नी और भाभी की साली की मौत हो गयी। पूर्व शिक्षक और उनके छोटे भाई घायल हुए हैं। पूरा परिवार पैतृक गांव में पूजा करके वापस बागेश्वर घर जा रहे थे। हादसे का कारण ड्राइवर की झपकी बताई जा रही है।

मूलरूप से थल क्षेत्र के पुनीगांव निवासी पूर्व शिक्षक चंदन सिंह बसेड़ा का परिवार हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित पंचायतघर इलाके में रहता है। दो दिन पहले वह अपने भाई गोविंद सिंह, माता देवकी, पत्नी तुसली, छोटे भाई पत्नी आशा और बागेश्वर निवासी भाई की साली तारा देवी पत्नी बलवंत सिंह निवासी मंडलसेरा बागेश्वर के साथ पूजा करने डीडीहाट स्थित अपने पैतृक गांव साता आए थे।

पुलिस, एसएसबी डीडीहाट, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से राहत अभियान चलाया गया।

108 एंबुलेंस की मदद से देवकी देवी, चंदन सिंह और गोविंद सिंह को थल के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सत्याल अपने निजी वाहन से थल के पास गोचर अस्पताल ले गये। इलाज के दौरान देवकी देवी ने दम तोड़ दिया। घायल दोनों भाइयों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button