एंबुलेंस फंस गयी जाम में, गर्भवती ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
पुरोला (उत्तरकाशी)। एंबुलेंस के जाम में फंसने के कारण गर्भवती महिला को मजबूरी में सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। पहाड़ों का यही जीवन है। कहीं अस्पतालों में सुविधाएं नहीं है, तो कहीं अस्पतालों तक पहुंचने के लिए साधन नहीं और जहां सबकुछ है बी तो वहां मरीज ही नहीं। उत्तरकाशी में कुमोला रोड व मुख्य बाजार पर जाम के चलते एंबुलेंस समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाई, जिस कारण गर्भवती महिला को मजबूरन सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। गांव से अस्पताल की दूरी करीब दो किलोमीटर है।
मोरी के आरोकाट गांव की मीनाक्षी प्रसव कराने को मायका पुरोला आई थी। 108 एंबुलेंस गर्भवती महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला के लिए निकली, लेकिन जाम के कारण गर्भवती महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। महिला जब दर्द से कराह रही थी, तो आसपास की महिलाएं मौके पर पहुंची और सुरक्षित प्रसव करा दिया। सूचना मिलते ही सीएचसी पुरोला से नर्सिंग स्टाफ स्ट्रेचर लेकर प्रसव स्थल पहुंचा और जच्चा-बच्चा को सीएचसी से गये, जहां दोनों स्वस्थ हैं।
प्रसव की सूचना मिलते ही 500 मीटर दूर सीएचसी नर्सिंग स्टाफ स्ट्रेचर लेकर मौके पर पहुंच गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पंकज ने बताया कि सुबह महिला को लेने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा भेजी गयी थी, लेकिन बाजार में जाम होने के कारण एंबुलेंस पुरोला गांव नहीं पहुंच पायी। सूचना मिलते ही तत्काल स्टाफ को भेजा गया। जच्चा-बच्चा को सीएचसी लाकर जांच की गयी, दोनों स्वस्थ हैं।
पुरोला में जाम की समस्या कोई नई बात नहीं
पुरोला में आए दिन जाम लगने से जनता और व्यापारी परेशान हैं। कुमोला, मोरी रोड पर अक्सर जाम लगा रहता है। नगरवासी यहां मोरी एवं गुंदियाट क्षेत्र में बाईपास बनाने की मांग कई वर्षों से कर रहे हैं, लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है।