कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शनों को भक्तों का तांता
भवाली (नैनीताल)। कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए बुधवार सुबह चार बजे से से लोगों का तांता लगना शुरू हो गया था। दो साल बाद बुधवार को कैंची मेला आयोजित हो रहा है। बाबा के दर्शन करने के देश-विदेश से भक्त यहां पहुंच रहे हैं। लाखों भक्तों के यहां पहुंचने की उम्मीद है। कनाडा, यूएस, जर्मनी, फ्रांस आदि कई देशों से भक्त बाबा के दर्शन को आते हैं।
मंदिर प्रशासन भक्तों के ठहरने, प्रसाद और मार्गों की व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और एप्पल के सीईओ स्टीव जाब्स भी बाबा के मुरीद हैं। मंदिर में नीब करौरी महाराज की तपोस्थली है। कैंची धाम का 58वां स्थापना दिवस 15 जून को मनाया जाता है। 1664 से कैंचीधाम में विशाल भंडारा लगता आ रहा है।
इस मौके पर भक्तों के लिए प्रसाद के लिए मालपुए बनाये जाते हैं। भक्त सबसे पहले विंध्यवासिनी देवी के दर्शन करते हैं। देवी की स्थापना 15 जून 1973 को हुई थी। इसके बाद बजरंग बली, शिवजी और फिर वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद बाबा की प्रतिमा के आगे मत्था टेकते हैं। भक्तों की आस्था है कि बाबा नीब करौरी महाराज स्वयं मंदिर में किसी न किसी रूप में विद्यमान हैं।
भक्तों की भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम मेले के लिए नैनीताल से विशेष अतिरिक्त बसें चला रहा है। मंदिर स्थल के बाहर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जुटा है। मंदिर में मालपुए 12 जून से बनने लगे थे। मेले को सफल बनाने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन की टीम और मंदिर समिति के पदाधिकारी लगे हुए हैं।
मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
एसडीएम शिवचरण द्विवेदी, योगेश सिंह मेहरा और राहुल शाह, हल्द्वानी एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी सिटी क्राइम डा. जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद साह मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जुटे हैं।