आज से गैस कनेक्शन महंगा, अब सिक्योरिटी मनी में 850 की बढ़ोत्तरी

देहरादून। आज से गैस कनेक्शन लेना महंगा हो जायेगा। अब अगर आप गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो 14.2 किलो गैस सिलिंडर के लिए 2,300 रुपये सिक्योरिटी देनी होगी।
पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका लगा है। आज गुरुवार से सरकारी आयल मार्केटिंग ने घरेलू गैस कनेक्शन लेना महंगा कर दिया है। अब गैस सिलिंडर की सिक्योरिटी मनी अधिक जमा करनी होगी। 14.2 किलो के सिलिंडर पर 2,300 रुपये और पांच किल के सिलिंडर पर 1,250 रुपये की सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी।
आज से लागू हो गयी नई व्यवस्था
सिलिंडर का रेगुलेटर 150 रुपये के बजाय 250 रुपए का मिलेगा। इंडेन आयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन के उपभोक्ताओं के लिए आज से नये गैस कनेक्शन की दर निर्धारित कर दी गयी है। गैस रेगुलेटर भी महंगा हो गया है। पहले 150 रुपये के बदले अब 250 रुपये गैस रेगुेटर के देने होंगे। वहीं गैसस पाइप के लिए अलग से 150 रुपये और पासबक के लिए25 रुपये देेने होंगे।
अब सिलिंडर का रेगुलेटरभी पड़ेगा महंगा
अब गैस रेगुलेटर लेना भी महंगा पड़ेगा। सिलिंडर के रेगुलेटर के लिए पहले 150 रुपये देने पड़ते थे। अब यह 250 रुपये का मिलेगा। वहीं, गैस पाइप के लिए अलग से 150 रुपये देने होंगे। साथ ही गैस पासबुक के लिए 25 रुपये होंगे।
कुल मिलाकर अब हर नये गैस कनैक्शन पर उपभोक्ताओं को 850 रुपये अधिक देने होंगे। पहले सिक्योरिटी मनी 1450 रुपये थी। जो अब बढ़कर 2,300 रुपये हो गयी है।
कुल मिलाकर नया गैस कनेक्शन लेने के लिए सिक्योरिटी 2,300, रेगुलेटर 250, पाइप 150, पासबुक 25, गैस स्टोव 3690 रुपये और यदि डीबीसी करानी है तो उसके लिए 4400 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।