नई दिल्ली। सेना की ‘अग्निपथ स्कीम’ को लेकर बिहार में बवाल मच गया है। अग्निपथ योजना पर बिहार के युवकों ने कठोर नाराजगी व्यक्त की है और युवा जगह-जगह सड़कों पर उतरकर पथराव और प्रदर्शन कर रहे हैं।
मंगलवार को केंद्र सरकार ने सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू करने का ऐलान किया था। सरकार ने इस योजना को ऐतिहासिक बताते हुए कहा था कि इससे सेना में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। सरकार के इस ऐलान ठीक एक दिन बाद बिहार में इसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया।
ट्रेनों पर पथराव, ट्रैक बाधित करने की कोशिश
कुछ छात्रों ने बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे ट्रैक को बाधित करने की कोशिश की। इसी समय वहां से गुजर रही ट्रेनों पर आंदोलनकारियों ने पथराव भी किया। प्रदर्शनकारी ये छात्र पिछले दो साल से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे।
मुजफ्फरनगर और बक्सर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि दो साल पहले मेडिकल और फिजिकल पास कर चुके हैं, लेकिन लिखित परीक्षा अभी तक नहीं हुई। ऐसे में देखा जाये तो 4 साल वाली ‘अग्निपथ स्कीम’ जले पर नमक छिड़कने वाली बात है।
सेना भर्ती कार्यालय के सामने प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर में बुधवार को सैकड़ों लोग लाठी डंडा लेकर सड़क पर उतर गये और हंगामा और प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारी सबसे पहले आर्मी रिक्रूटमेंट दफ्तर पहुंचे और विरोध जताया। इसके बाद माड़ीपुर में आगजनी कर रोड जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए सदर और काजी मोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वे नहीं माने।
प्रदर्शनकारियों ने बेगूसराय में हर-हर महादेव चौक पर एनएच-31 को पूरी तरीके से जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया रद्द हो और पुरानी भर्ती प्रक्रिया वापस की जाए। उम्र में दो साल की छूट दी जाए। एयरफोर्स एयरमैन का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाए।