उत्तराखंड में बदला मौसम, एनसीआर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश
देहरादून/नई दिल्ली। उत्तराखंड में मौसम ने आज करवट बदली और ज्यादातर स्थानों पर वर्षा हुई। वहीं 16, 17 जून को देहरादून-नैनीताल समेत कई जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। बीते ढाई महीने से विकराल गर्मी का सामना कर रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बरसात से राहत मिलनी शुरू हो गयी है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए गरमी से राहत मिने के संकेत दिये हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, देहरादून समेत नैनीताल व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहेेंगे। बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हवाओं का दबाव बन रहा, जिससे भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार दो दिन देहरादून समेत नैनीताल और कई जिलों में भारी वर्षा की आशंका जताई है।
केदारनाथ में बुधवार दोपहर बाद बारिश होने से मौसम काफी ठंडा हो गया है। जिससे यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है। बुधवार शाम को उत्तरकाशी में मौसम बदला। जिला मुख्यालय सहित गंगोत्री धाम, यमुनोत्री धाम और हर्षिल घाटी में वर्षा हुई। वर्षा धान की रोपाई के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है।
दिल्ली एनसीआर में गर्मी से राहत
पिछले ढाई महीने से प्रचंड गर्मी झेल रहे लोगों को बरसात से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।