100वें जन्मदिन पर मां का आशीर्वाद लेने गृहनगर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी
अहमदाबाद। 100वें जन्मदिन पर मां हीराबा का आशीर्वाद लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृहनगर वडनगर गुजरात पहुंचे। जहां वह अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं। मोदी पिछली बार मार्च महीने में अपनी मां से मिले थे। उन्होंने हतकेश्वर महादेव मंदिर में हीराबा के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन के धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। मोदी के परिजनों के अनुसार उन्होंने अहमदाबाद के इस मंदिर में आज दोपहर के भोजन का भी आयोजन किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर शुक्रवार देर रात अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। जहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उनका स्वागत किया। मोदी राज्य को 21 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा आज 100 साल की हो गयी हैं। 100वें जन्मदिन पर मोदी गुजरात स्थित गांधीनगर आवास पर अपनी मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे। आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने मां के पैर धोए और फिर अपने हाथों से मां को मिठाई खिलाई। इसके बाद मोदी पावागढ़ मंदिर के लिए रवाना हो गये, जहां मां काली के दर्शन कर पूजा-पाठ करेंगे। इस काली मंदिर में 500 साल बाद ध्वजालोहण किया जायेगा। मां काली के दर्शन के लिए भक्तों को सीढ़ियों के सहारा आना पड़ेगा। इसके साथ ही मोदी आज गांधीनगर में एक सड़क का नामकरण अपनी मां हीराबा के नाम करेंगे।
सड़क का नाम पूज्य हीराबा मार्ग होगा
गांधीनगर के मेयर हितेश मकवाना ने बताया कि रायसन पेट्रोल पंप के निकट स्थित 80 मीटर मार्ग का नाम पूज्य हीराबा मार्ग रखा जायेगा। इसका मकसद उनका नाम आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है।