पुणे। बाप ने 43 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा पास की, लेकिन बेटे के फेल होने पर उसकी सारी खुशियां धरी की धरी रह गयीं। पिता ने सातवीं पढ़ने के बाद परिवार की जिम्मेदारी संभालने की वजह से पढ़ाई छोड़ दी थी।
महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणा जारी किये जा चुके हैं। इस परीक्षा में पुणे के रहने वाले 43 वर्षीय बाप ने सफलता प्राप्त की। हालांकि उनके और परिवार की खुशी को तब झटका लगा कि जब इसी परीक्षा में उनका बेटा फेल हो गया।
हमेशा पढ़ना चाहते थे भास्कर
पुणे शहर में बाबासाहेब अंबेडकर डायस प्लॉट के निवासी भास्कर ने बताया कि वह हमेशा पढ़ना चाहता था, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों और आजीविका चलाने के कारण वह ऐसा नहीं कर सका। हाईस्कूल पास करने के बाद उनका मानना है कि इससे उन्हें अधिक कमाईका मौका मिलेगा। इसी वजह से उन्होंने 10वीं परीक्षा में बैठने का फैसला लिया। बताया कि वह रोज काम करने के बाद पढ़ाई करते थे।
सातवीं के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई
भास्कर ने कक्षा सातवीं तक शिक्षा लेने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। करीब 30 साल बाद उन्होंने दसवीं की परीक्षा में भाग लिया और इसमें पास भी हो गये। उनका बेटा भी इसी साल 10वीं की परीक्षा में शामिल हुआ था, मगर वह फेल हो गया।
भास्कर ने बताया कि परीक्षा पास कर खुश हैं, लेकिन दुख है कि बेटा दो पेपर में फेल हो गया। उनका कहना है कि पूरक परीक्षा के लिए वह अपने बेटे की मदद करेंगे। उनके बेटे साहिल ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे पिता ने वह किया जो वह हमेशा से करना चाहते थे। लेकिन में भी हार नहीं मानूंगा। मैं पूरक परीक्षा की तैयारी करूंगा और परीक्षा पास करने की पूरी कोशिश करूंगा।