देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार के आदेश के बाद चलाये गये छापेमारी अभियान से शराब के ठेकों पर हड़कंप मचा हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने के बाद हर दुकान पर पोस्टर लगाने के निर्देश दिये गये थे। 63 दुकानों में छापेमारी के दौरान 3 दुकानों का स्टाक रजिस्टर मिलान सही न होने के कारण उन पर भारी जुर्माना लगाया गया है।
देहरादून के डीएम डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देश के बाद शिकायत मिलने के बाद से लगातार शराब के ठेकों की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने के बाद हर दुकान में पोस्टर लगाने के आदेश दिए गए थे। पोस्टर में लिखा गया है कि यहां पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है। निरीक्षण के दौरान तीन दुकानें ऐसी मिली जहां स्टॉक रजिस्टर का मिलान करने पर गड़बड़ी मिली।
जानकारी मिली है कि जिन दुकानों पर ओवर रेटिंग के बैनर पोस्टर नहीं लगे थे उन पर जुर्माना ठोका जा रहा है। ये छापेमारी अभियान जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग के द्वारा की जा रही है। निरीक्षण में तीन दुकान बरोटीवाला, हरिपुर में स्टाक रजिस्टर का सही मिलान न होने पर उन पर 30 हजार रुपये के अर्थदंड की कार्रवाई की गयी है।
जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि शराब की दुकानों पर छापामारी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि दुकानदार शराब की ओवर रेटिंग अभियान को हल्के में न लें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। दोबारा पपकड़े जाने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। अभी तक 63 दुकानों कान निरीक्षण किया गया है। जिन तीन दुकानों का स्टाक रजिस्टर मिलान सही नहीं मिला उन पर जुर्माना ठोका गया है और उन्हें सात दिन के अंदर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है।