भर्ती की जिम्मेदारी लेने वाली कम्पनी ब्लैक लिस्टेट: कापड़ी
हल्द्वानी। भर्ती की जिम्मेदारी लेने वाली कंपनी ब्लैक लिस्टेड है। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने आरोप लगाया कि सरकार अग्निपथ योजना से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कहा कि दो वर्ष पूर्व से तैयारी कर रहे युवाओं को दरकिनार कर भर्ती निरस्त कर दी।
अब चार वर्ष नौकरी देकर सरकार युवाओं के भविष्य से खेलना चाहती है। उपनेता प्रतिपक्ष ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर सवाल खड़े करते हुए आयोग के सचिव को हटाने और आयोग की सीबीआई जांच कराने की बात कही। मंगलवार को खटीमा विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने नैनीताल क्लब में पत्रकार से वार्ता करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।
प्रदेश के बहुसंख्यक युवा सेना में जाने का सपना रखते हैं। ऐसे में अग्निपथ योजना के नाम पर चार वर्ष सेवा देकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने योजना को लेकर सदन से सड़क तक विरोध करने की बात कही। कहा कि बजट सत्र में सरकार ने शहीदों के परिवार और आंदोलनकारियों के संबंध में कोई जिक्र नहीं किया। जो कि बेहद ही दुर्भाग्य और शर्मिंदगी की बात है। कापड़ी ने कहा कि चयन आयोग द्वारा भर्ती की जिम्मेदारी जिस कंपनी को दी गई है वह मध्य प्रदेश समेत अन्य स्थानों में ब्लैक लिस्टेट है।
कर्ज में डूबती जा रही है सरकार
कापड़ी ने कहा कि प्रदेश बनने के बाद 17 वर्षों में उत्तराखंड पर 35 हजार करोड़ का कर्ज था। मगर यह चौंकाने वाला तथ्य है कि 2017 के बाद 5 वर्षों में ही सरकार 70 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है। खुद को ऊर्जा प्रदेश कहने वाले उत्तराखंड में रोजाना 8-0 घंटे बिजली कटौती हो रही है। 15-20 करोड़ की बिजली प्रदेश में रोजाना खरीदी जाती है। रोजगार के संसाधन शून्य हो रहे हैं।