उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरराजनीतिसामाजिक

धारदार हथियार से साधु की गला रेतकर हत्या, पुलिस कर रही जांच

Listen to this article

इटावा। धारदार हथियार से साधु की गला रेतकर हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। साधु यूपी के कन्नौज जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरौलीकला में गांव से लगभग एक डेढ़ किलोमीटर दूर नगरसेन मंदिर में कुटिया बनाकर रह रहे शाधु की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी है। मृतक की पहचान रामजी (50) पुत्र मेवाराम निवासी सकरावा थाना सौरिख जनपद कन्नौज के रूप में की गयी है।

पता चला है कि ग्राम पंचायत बरौलीकला के गांव नगला मंतिक में मृतक साधु की बहन की ससुराल है। साधु पिछले छह महीने से गांव बरौली कला और हरचंदपुरा के बीच बंबा के किनारे ऊसर में नगर सेन मंदिर पर कुटिया बनाकर रह रहा था। साधु ने तीन गायें पाल रखी थीं, जिनको पालकर और भजन पूजन करके वह अपना जीपन यापन कर रहा था।

गुरुवार सुबह शौच के लिए खेत की तरफ लोगों ने साधु का शव देखा तो शोर मचाया। शोर मचाने पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस की इस घटना के बारे में सूचित किया। सूचना पर एसपी देहात सत्यपाल सिंह और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button