उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

इंस्टाग्राम की दोस्ती के बाद युवक ने युवती का वीडियो किया वायरल

Listen to this article

रुद्रपुर। इंस्टाग्राम से परवान चढ़ा प्यार और नौकरी दिलाने का झांसा देकर राजस्थान के एक युवक ने रुद्रपुर की रहने वाली युवती से वीडियो काल कर उसकी नग्न वीडियो बना ली। फिर उसकी बात न मानने पर उन नग्न वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमका देने लगा।

जब पीड़िता ने उसे ब्लाक किया तो उसकी बहन की आईडी पर संपर्क कर उसे डराया धमकाया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार एक युवती ने बताया कि मार्च 2022 में रुद्रपुर में काम के सिलसिले में आई हुई थी। वह वहीं पर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अपनी बहन और दोस्त के साथ रहने लगी। अगस्त 2021 में उसकी दोस्ती राजस्थान के अर्जुन मीना नामक युवक से इंस्ट्राग्राम के माध्यम से होती है।

उसने युवती को बताया कि उसके परिवार वालों की बड़ी पहचान है और वह उसे अच्छी नौकरी दिला देगा। जिसके चलते फिर दोनों में मोबाइल पर बातें होने लगी। मोबाइल पर बात करते-करते धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी। एक बार अर्जुन ने उसकी नग्न फोटो मांगी तो उसने मना कर दिया, जिसके बाद उसने अपना हाथ काटकर उसे इमोशनल किया। उस पर नग्न होकर वीडियो काल करने का दबाव बनाते हुए टार्चर करने लगा। बात न मानने पर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा।

आखिरकार परेशान होकर युवती ने उसको ब्लाक कर दिया। इसके बाद युवक ने युवती की बहन को डराया धमकाया और गाली गलौज की। इस बात का पता चलने पर युवती ने अर्जुन से बात की, जिस पर उसने नग्न होकर वीडियो काल करने को कहा।

मजबूर होकर लड़की ने वीडियो काल किया तो उसने उसकी वीडियो बना ली। आरोप है कि 21 जून 2022 को अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने का मैसेज डाला और फिर 22 जून को उसकी वीडियो वायरल कर दी। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button