इश्क के जुनून में पागल छात्रा ने बदलवाया अपना जेंडर
प्रयागराज। इश्क के जुनून में पागल हुई छात्रा अपना जेंडर ही बदल दिया। इश्क का जुनून सर चढ़कर बोलता है, यह बात तो रोजबरोज सुनने को मिलती रहती है, लेकिन यह जुनून इस कदर हावी हुआ कि छात्रा को अपना जेंडर ही बदलवाना पड़ा। छात्रा ने चार महीने पहे एसआरएन अस्पताल में सर्जरी कराकर शरीर के ऊपरी हिस्से को ही बदल दिया।
हाल ही में एसआरएन के महिला एवं प्रसूती विभाग में हुई सर्जरी में छात्रा की बच्चेदानी को निकाल दिया कया। डाक्टरों का कहना है कि कुछ माह बाद उसकी फाइनल सर्जरी होगी, इसमें उसके शरीर के सेक्सुअल हिस्से को भी बदल दिया जाएगा। डेढ़ दो माह बाद वह पूरी तरह पुरुष बन जाएगी। प्रदेश में इस तरह का यह दूसरा मामला है, इससे पहले मेरठ में एक युवती ने ऐसा कराया था।
दरअसल प्रयागराज फाफामऊ की रहने वाली 20 वर्षीय बीए की छात्रा को अपनी एक सहेली से प्यार हो गया। उसने उसी के साथ शादी कर जीवन बिताने की इच्छा अपने घर में बताई। परिवारवालों ने उसे बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद छात्रा ने एसआरएन में प्लास्टिक विभाग के डा. मोहित जैन के पास जाकर अपना जेंडर बदलवाने की इच्छा जाहिर की।
छात्रा की मनोचिकित्सक से काउंसलिंग करायी। जहां उसे स्वस्थ पाया गया। तब डाक्टरों ने छात्रा से बालिग होने का शपथ पत्र लिया और उसके आपरेशन की तैयारी में जुट गया। छात्रा का इलाज कर रही एसआरएन की प्रसूति विभाग की प्रमुख डा. अमृता चौरसिया ने कुछ भी बताने से इंकार किया है। उनका कहना है कि यह बेहद निजी मामला है। इसमें किसी प्रकार की बयानबाजी उचित नहीं।
अभी तक दिल्ली और मुंबई में होता था ऐसा आपरेशन
लड़की से लड़का बनने का आपरेशन अभी तक दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में ही होता था। जिसका खर्च 5-6 लाख आता है। जबकि एसआरएन में काफी कम पैसों में हो रहा है। प्रक्रिया काफी लंबी और जटिल है। युवती में धीरे-धीरे टेस्टोरान हार्मोन प्रत्यारोपित किया जायेगा, जिससे उसमें पुरुषत्व को बढ़ावा मिल सके।