
मुंबई। उद्धव की तमाम चालों के बाद अब उलटी गिनती शुरू हो गयी है। पूर्व सीएम व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस दोबारा महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी को संभालने वाले हैं। वे दिल्ली रवाना हो गये हैं। वहां वे शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर इसे अंतिम रूप देंगे।
महाराष्ट्र में करीब 31 महीने पुरानी महाविकास अघाड़ी सरकार की विदाई करीब आ गयी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने बाद बागी खेमें में जोश भर दिया है। सरकार बनाने के लिए भाजपा और शिंदे गुट के बीच लगभग सहमति बन गयी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फडणवीस मंत्रियों के नामों की सूची लेकर शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने दिल्ली पहुंच गये हैं। शिंदे गुट को आठ कैबनेट मंत्री और पांच विधायकों को राज्यमंत्री बनाने की तैयारी है।
राज्यपाल से जल्द हो सकती है मुलाकात
सूत्रों का कहना है कि जल्द ही भाजपा और शिवसेना का बागी गुट राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर उद्धव सरकार के अल्पमत में होने की सूचना देगा। इसके साथ ही मांग करेगा कि वे सरकार को विधानसभा में विश्वास मत अर्जित करने का निर्देशदें।
विधानसभा में होगा शक्ति प्रदर्शन
यदि राज्यपाल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर उद्धव सरकार को बहुमत साबित करने का निर्देश देते हैं तो गुवाहाटी-मुंबई-दिल्ली की यह कुर्सीदौड़ विधानसभा में केंद्रित हो जायेगी। शिवसेना, भाजपा और शिंदे गुट के बीच जबर्दस्त शक्ति प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है, क्योंकि शिवसेना बागियों को मुंबई आने की खुली चुनौती पहले ही दे चुके हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने दी थी बागियों को राहत
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बागियों को राहत दे दी थी। कोर्ट ने 15 बागियों को विधानसभा के डिप्टी स्पीकर द्वारा अयोग्य ठहराने पर संबंधित सभी पक्षों से जवाब मांगा है। इसके साथ 12 जुलाई को आगे सुनवाई की जायेगी। इस आदेश से बागियों को विधानसभा में मतदान का अवसर मिल गया है, क्योंकि उन्हें अभी अयोग्य घोषित नहीं किया गया है।