गर्लफ्रेंड को लेकर नये और पुराने ब्वायफ्रेंड में जमकर चले लात-घूंसे

रुड़की। गर्लफ्रेंड को लेकर पुराने और नये ब्वायफ्रेंड में जमकर लात-घूंसे चलने का मामला सामने आया है। ऐसा मामला तब आया जब एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को उसके नये फ्रेंड के साथ गलबाहें करते देख लिया। दोनों के बीच मौके पर ही जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।
नये और पुराने दोस्तों के बीच झूलती युवती
रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती का क्षेत्र के ही सलेमपुर निवासी युवक से पुरानी दोस्ती थी। पिछले कुछ समय से युवती ने कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के शेरपुर निवासी एक और युवक से भी दोस्ती गांठ ली। अब युवती ने नया फ्रेंड मिलने पर पुराने फ्रेंड को भाव देना कम कर दिया। युवक को पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड ने दूसरे से दोस्ती कर ली।
लड़की को लेकर दोनों युवकों के बीच जमकर मारपीट
इसी दौरान उसने कांवड़ पटरी पर अपनी गर्लफ्रेंड को उसके नये ब्वायफ्रेंड के साथ घूमते देख लिया। दोनों एक-दूसरे के कमर में हाथ डाले घूम रहे थे। पुराने फ्रेंड से ये देखा नहीं रहा गया, तो उसने इसका विरोध किया। जिसके चलते दोनों युवकों के बीच जमकर जूतम पैजार शुरू हो गयी। मारपीट होने पर मौके पर काफी भीड़ जुट गयी। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उपनिरीक्षक केदार सिंह चौहान का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।