उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

आसमानी कहर में पलक झपकते ही दो मंजिला मकान धराशायी

Listen to this article

धारचूला। आसमानी कहर में पलक झपकते दो मंजिला मकान धराशायी हो गया। पिथौरागढ़ में धालचूला के एलाधार में भूस्खलन के कारण एक मकान के ऊपर भारी पत्थर गिरने के कारण दो मंजिला मकान का पता ही नहीं चला कि वह कब खण्डहर में बदल गया। हालांकि इससे पहले ही मकान में रहने वाले लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था। मौके पर सेना, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान राहत कार्य में जुटे हैं। लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

खतरे को देखते हुए सभी परिवारों ने पहले ही रिश्तेदारों के घर में शरण ले ली थी। मूसलाधार बारिश होने के कारण ये बोल्डर धारचूला के मल्ली बाजार में 12 कमरों के दो मंजिला के ऊपर गिरा, जिस कारण मकान पलभर में जमींदोज हो गया। सूचना मिलते ही सेना के कुमाऊं रेजीमेंट के जवान, एसडीएम नंदन कुमार, कोतवाल केएस रावत जवानों के साथ मौके पर पहुंचे।

बदरीनाथ हाईवे बहा, सैकड़ों तीर्थयात्रियों को रोका गया


आसमानी कहर से खचड़ा और लामबगड़ नाले में दोबारा मलबा आ गया। लामबगड़ नाला उफान पर आने से हाईवे का करीब आठ मीटर हिस्सा बह गया। जबकि खचड़ा नाले में भी हाईवे का चार मीटर हिस्सा बह गया है। हाईवे के बंद होने पर गोविंदघाट और बदरीनाथ थाना पुलिस ने तीर्थयात्रियों के वाहनों को जोशीमठ, मारवाड़ी, पांडुकेश्वर और गोविंदघाट में ही रोक लिया।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button