जिगोलो जाब्स के नाम पर देशभर में चूना लगाने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार
![जिगोलो जाब्स](https://sarthakpahal.com/wp-content/uploads/2022/07/jigolo-jobs.jpg)
नई दिल्ली। जिगोलो जाब्स के नाम पर देशभर में चूना लगाने वाली चार महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली की साइबर पुलिस ने पुरुष वेश्यावृत्ति करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफास किया है।
साइबर पुलिस ने इस संबंध में दिल्ली और पटियाला में एक साथ छापेमारी मारकर दिल्ली निवासी अमित गांधी (34), इसकी पत्नी माही गांधी, जय कोचर, रंजना, लीशा और पटियाला, पंजाब निवासी हरमन कौर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल, सिमकार्ड, डेबिटकार्ड और एसयूवी गाड़ी बरामद की है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
ऐसे करते थे ठगी
अमित, माही ने बताया कि हमने जिगोलो सर्विस जाब्स को फर्जी वेबसाइट बनाई। इसको गूगल पर शेयर किया। वेबसाइट में जाब करने वाले व्यक्ति को मोटी रकम का लालच दिया जाता था। इसके बाद फंसे लोगों से रजिस्ट्रेशन, होटल, मेडिकल समेत और कई मदों में रुपये ऐंठे जाते थे। बाद में उनके मोबाइल को ब्लाक कर दिया जाता था। ये सारा काम महिलाएं करती थीं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक साइबर क्राइम पोर्टल मेंं आदिल ने ठगी की शिकायत की। उसने बताया कि जिगोली सर्विस की वेबसाइट में मोटी रकम के लालच में संपर्क किया। युवती ने रजिस्ट्रेशन के 2500 देने को कहा। इसके बाद होटल, मेडिकल अन्य चार्ज लगाकर 58,158 रुपये वसूले, और फिर मोबाइल ब्लाक कर दिया। पुलिस आयुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गयी।
थाना प्रभारी पवन तोमर के नेतृत्व में एक टीम ने उन खातों की जांच की जिनमें आदिल ने पैसे भेजे थे। इसके बाद 26 जुलाई को मुख्य आरोपी अमित गांधी, जय कोचर, हरमन कौर सहित छह को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल व अन्य सामान्य बरामद हुआ। पूछताछ में इन्होंने बताया कि हमने देशभर में सैकड़ों को चूना लगाया है।