उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीति

दिल्ली में हाईकमान राहुल-खड़गे के साथ उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गजों की बैठक, कई मुद्दों पर की चर्चा

Listen to this article

देहरादून, 5 जून। उत्तराखंड कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता दिल्ली दौरे पर हैं. आज उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा नेता राहुल गांधी के साथ बैठक की. दिल्ली के इंदिरा भवन में उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि इस बैठक में 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई.

नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में एआईसीसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. उत्तराखंड कांग्रेस की तरफ से सभी वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में भाग लिया. कांग्रेस पार्टी के इस महत्वपूर्ण बैठक में आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव की रणनीति और संगठनात्मक मजबूती को लेकर मंथन किया गया.

जल्द उत्तराखंड आयेंगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे
इस दौरान राहुल गांधी ने सभी नेताओं को कलेक्टिव और अनुशासित रणनीति के तहत काम करने के लिए कहा. उन्होंने बैठक में यह भी साफ किया कि आलाकमान की तरफ से मिले निर्देशों का सभी पूरी निष्ठा से पालन करेंगे. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उत्तराखंड कांग्रेस ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़के को उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने जल्द ही उत्तराखंड दौरे पर आने का आश्वासन भी दिया है.

उन्होंने कहा कि नव संकल्प शिविर में तय बिंदुओं के अनुसार राज्य में हाई कमान के निर्देशों पर अमल किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने बैठक में बताया कि हाल ही में हुए उपचुनावों और निकाय चुनावों मे पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. इधर बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी अपने विचार हाई कमान के समक्ष साझा किए हैं. वहीं, दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक में पहुंचे नेताओं की बात करें तो इस प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, हरीश रावत के साथ उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद रही.

बता दें उत्तराखंड में कभी भी पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है. उससे पहले कांग्रेस नेताओं का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इसके साथ ही उत्तराखंड में कांग्रेस की रणनीति के लिहाज से भी ये दौरा खास होने वाला है. साथ ही समसामयिक मुद्दों पर भी कांग्रेस के स्टैंड को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button