
मुक्तसर (पंजाब)। अ ले पप्पा मेरा क्या गुनाह था जो तुमने मुझे मार डाला। दिल दहला देने वाली एक घटना पंजाब से सामने आई है। एक फौजी पिता ने अपनी 10 माह की मासूम को फर्श पर पटककर मार डाला। घटना के बारे में सुनकर हर कोई सकते में है। मगर लोग यही कह रहे हैं कि इस बेचारी बच्ची का क्या कसूर था। शायद बच्ची भी यही पूछ रही होगी कि ‘अले पप्पा मेरा गुनाह क्या था।
मामला पंजाब के मुक्तसर का है। अंबाला कैंट में तैनात सैनिक सतनाम सिंह का विवाह करीब डेढ़ साल पहले गांव के ही लक्खोके बहराम (फिरोजपुर) निवासी अमनदीप कौर के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय बीतने के बाद ही सतनाम और उसके माता-पिता अमनदीप को परेशान करने लगे। पति अमनदीप के चरित्र पर शक करने लगा, जिस कारण उन्होंने अमनदीप को घर से निकाल दिया। अमनदीप उस समय गर्भवती थी। पति ने तलाक के लिए कोर्ट में केस दायर कर दिया।
अमनदीप कौर ने सेना के अधिकारियों के पास जाकर अपनी दास्तां सुनाईं, तो सेना के अधिकारियों ने दोनों पति-पत्नी को अंबाला कैंट बुलाकर बातचीत कराई। इस बीच अमनदीप मायके में रह रही थी और वहीं पर उसने एक बच्ची को जन्म दिया।
बेटी होने के बाद भी दोनों में झगड़ा बना रहा। 12 जुलाई को सेना के अधिकारियों ने फिर दोनों को बुलाकर बात की और सतनाम को आदेश दिया कि वे दोनों 20 दिन तकक एक साथ रहेंगे। इसके बाद सतनाम पत्नी अमनदीप कौर को अपने गांव रणजीतगढ़ लेकर आ गया। मगर दिल की कड़ुवाहट फिर भी कम नहीं हुई। पति, सास और ससुर अमनदीपप को बेटी होने पर और भी ताना मारने लगे।
रविवार को अमनदीप कौर के पिता अपनी बेटी और बच्ची के कपड़े लेकर उनके घर पहुंचे। उनके पहुंचने से मामला और खराब हो गया।पति-पत्नी में कलह इतनी बढ़ी कि सतनाम ने अमनदीप कौर के हाथ से बच्ची को छीनकर फर्श पर पटककर मार डाला। अमनदीप के पिता ने शोर मचाया तो भीड़ इकट्ठा हो गयी। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची का दादा चोट का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो गया, जबकि फौजी बाप मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में सतनाम, उसके पिता, माता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फौजी पिता की तलाश की जा रही है।