बागेश्वर। बागेश्वर में सड़क बनाते समय मेहनरबूंगा-दफौट बाइपास मार्ग के ब्यानधार के पास एक गुफा मिली और गुफा के अंदर पांच शिवलिंग हैं, जिन पर पानी टपक रहा है। इसकी जानकारी होते ही पूरा गांव शिवलिंग देखने उमड़ पड़ा और पूजा-पाठ शुरू हो गयी है। लोग श्राद्ध के बाद मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं। पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दे दी गयी है।
पानी टपकने की आवाज सुनकर पहुंची महिलाएं
मेहनरबूंगा गांव के पूर्व प्रधान रमेश जान ने बताया कि बाइपास मोटर मार्ग का निर्माण हो रहा है, जिसके लिए सड़क काटी जा रही है। कटान के दौरान ब्यानधार के पास एक गुफा निकली। गांव की कुछ औरतें जंगल से घास लेकर लौट रही थीं। ब्यानधार में विश्राम के समय बसंती को टप टप की आवाज सुनाई दी। जब उसने इधर-उधर देखा तो सामने एक गुफा दिखी। उसके अंदर झांककर देखा तो वहां पांच शिवलिंग थे। शिवलिंगों के ऊपर पानी टपक रहा था। यह पानी गाय के थन के आकार के पत्थर से टपकते हुए दिख रहा है।
पूरा गांव नजारा देखने टूट पड़ा, शुरू हुई पूजा-अर्चना
जैसे ही बागेश्वर में सड़क कटान के दौरान गुफा के अंदर शिवलिंग की बात गांव के लोगों तक पहुंची, सारा गांव दौड़ादौड़ा शिवलिंग के दर्शन को उमड़ पड़ा। लोगों का कहना है कि महादेव साक्षात प्रकट हुए हैं। मजदूरों ने गुफा की तरफ सड़क कटान रोक दिया है। पुरातत्व विभाग के अधिकारी सीस चौहान का कहना है कि यह प्राकृतिक गुफा हो सकती है, जो पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण हो सकती है। निरीक्षण करने के बाद ही पुरातात्विक महत्व आदि के बारे में जानकारी दे सकेंगे। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/