उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरवीडियोशिक्षासामाजिक

डोईवाला में उचक्के ने शिक्षक के पांच लाख उड़ाए, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, वीडियो

Listen to this article

डोईवाला। डोईवाला में उचक्के ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक की लापरवाही से उसका रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया। बैग में पांच लाख रुपये रखे थे, जिसे शिक्षक उसी समय बैंक से रुपये निकालकर ला रहा था। बीच बाजार हुई इस घटना से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

डोईवाला में जब शिक्षक मिल रोड स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया से पांच लाख रुपये निकालकर घर जा रहा था तो उसी दौरान वह ड्राईफ्रूट-मसाले की एक ठेली वाले की दुकान पर रुककर कुछ सामान खरीदने लगा, तभी एक उचक्के ने दुकान पर रखा बैग साफ कर दिया। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक युवक बैग उठाकर भागता हुआ नजर आया। पुलिस उक्त युवक और उसके साथियों की तलाश कर रही है। लाखन सिंह सचान मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि इस संबंध में जूनियर हाईस्कूल से रिटायर्ड शिक्षक लाखन सिंह सचान ने कोतवाली में तहरीर दी है। देखें वीडियो

बड़ी रकम निकालने के बाद सचेत रहें
कई बार बैंकों से बड़ी रकम निकालने वालों के साथ चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, इसके बाद भी लोग सतर्क नहीं रहते हैं। रेलवे रोड पर लाख सिंह सचान के साथ हुई घटना पूरी तरह से शिक्षक की लापरवाही की वजह से हुई। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि बैंक से बड़ी रकम निकालने के बाद आदमी को स्वत: ही सचेत रहना चाहिए। जब बहुत जरूरी हो तो तभी रास्ते में रुकें अन्यथा बैंक से रुपये लेकर पहले सीधे घर जाएं। बैंक भी इस संबंध में बार-बार सचेत करता रहता है।

चोरों की संख्या दो से तीन हो सकती है
उन्होंने बताया कि संभवत: चोर बैंक से ही शिक्षक पर नजर गड़ाए होंगे। उसके बाद वह शिक्षक के पीछे लग गये होंगे और रकम ऐंठने का मौका तलाश रहे होंगे। उन्होंने बताया कि चोरों की संख्या दो तीन हो सकती है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button