विकासनगर। यात्रियों से भरी बस में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी। और देखते-देखते ही पूरी बस आग से हवाले हो गये। गनीमत रही कि जब तक आग विकराल रूप लेती, तब तक यात्री सुरक्षित बाहर निकल गये। आग से यात्रियों का सारा सामान स्वाहा हो गया। बस में कुल 28 लोग सवार थे। ये सभी यात्री गुजरात के थे, जो चारधाम यात्रा के लिए जा रहे थे। फिर दूसरी बस से यात्रियों को चारधाम के बजाय वापस हरिद्वार भेज दिया गया। आग से निकलती लपटें देखें वीडियो
जैसे ही बस कल शनिवार को दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर कटापत्थर के पास पहुंची, तो बस के पीछे आ रहे दूसरे वाहन के यात्रियों ने बस में धुंआ निकलने की बात कही। जानकारी होने पर चालक ने बीच सड़क पर ही बस रोक दी। यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया। आग ने देखते-देखते ही पूरी बस को चपेट में ले लिया। सूचना पर चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुन गुसाई पुलिस टीम व फायर सर्विस के साथ मौके पर पहुंचे, तब जैसे-तैसे आग पर काबू पाया जा सका।
28 लोग सवार थे बस में
बस में 21 यात्री गुजरात के, 2 टूर गाइड, चार कुकिंग स्टाफ और एक बस चालक सहित कुल 28 लोग सवार थे। बस में बैठे यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे, हालांकि उनका सामान सब खाक हो गया।
दो गैस सिलिंडर भी थे बस में
बस में खाना बनाने के दो गैस सिलिंडर भी रखे थे। गनीमत रही पुलस और दमकल कर्मियों ने समय पर इन्हें बस से आग की लपटों से बचाकर बाहर निकाल दिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। तीर्थयात्री अपने साथ पूरा इंतजाम लेकर चल रहे थे।
दूसरी बस की व्यवस्था कराई
कोतवाल विकासनगर ने बताया कि फिलहाल यात्रियों के यमुनोत्री जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। उनके लिए हरिद्वार जाने के लिए दूसरी बस की व्यवस्था कराई गयी। https://sarthakpahal.com/