देहरादून। ना नुकुर करते करते हो गया अंकिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंकिता के भाई ने मुखाग्नि दी। प्रदेश में अंकिता हत्याकांड को लेकर उबाल बना हुआ है। शनिवार को अंकिता का पोस्टमार्टम हुआ था और आज अंतिम संस्कार होना था, लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार रोक दिया था। आखिरकार देर शाम अंकिता के पिता की अपील के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
पिता की अपील पर शांत हुए लोग, एनआईटी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
आखिरकार अंकिता के पिता की अपील करने के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ। अंकिता के अंतिम संस्कार में सभी लोग तैयार हो गये। अंकिता के पिता को अंतिम संस्कार करने के लिए राजी कर लिया गया और एनआईटी घाट पर अंकिता के भाई ने मुखाग्नि दी। https://sarthakpahal.com/
सुनवाई फास्ट ट्रैक का दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के पिता के साथ फोन पर बातचीत की। और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि अंकिता हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जायेगी। तब जाकर परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गये।
श्रीनगर से लेकर रुद्रप्रयाग तक लोगों में आक्रोश
अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में उबाल देखते ही बनता था। कई संगठनों के लोग सुबह से ही बदरीनाथ हाईवे पर धरने पर बैठ गये थे। बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किये कि पौड़ी जिले से भाजपा के सारे विधायक गायब हैं। यहां से दो कैबिनेट मंत्री, एक स्पीकर है, लेकिन कोई भी लोगों से वार्ता करने नहीं पहुंचे। इस दौरान अंकिता के पिता ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर लोगों से जाम खोलने की अपील की थी, लेकिन लोग थे कि मानने को तैयार ही नहीं थे।