श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी में उफल्डा के पास माल ढइय्या में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में लुड़की और अलनंदा में गिर गयी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ के रेस्क्यू कर युवक को नदी से बाहर निकाला। युवक को हल्की चोट आई है। वीडियो में देखिये किस तरह युवक को रेस्क्यू किया गया…..
जानकारी के अनुसार आई-20 कार अचानक पौड़ी में श्रीनगर में उफल्डा के पास माल ढइय्या के पास अनियंत्रित होकर लगभग 60 फीट नीचे खाई में लुढ़ककर अलकनंदा में गिर गयी। कार में एक युवक सवार था। गनीमत रही कि जहां पर कार गिरी वहां पर पानी कम था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक श्याम दत्त नौटियाल और कोतवाल हरिओम राज चौहान तुरंत पुलिस बल और एसडीआरएफ के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान तुरंत शुरू कर दिया।
एसडीआरएफ के जवानों ने रस्सी के सहारे अलकनंदा में उतरकर गिरे हुए डांग निवासी 30 साल के गौरव को सुरक्षित सड़क पर खींच लिया। कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि कार में वह अकेला था और उफल्डा में हुंडई शो रूम से वापस अपने घर जा रहा था। उन्होंने बताया कि युवक को हल्की चोट आई है, जिस पर उसे उपजिला अस्पताल उपचारार्थ भेजा गया है। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। https://sarthakpahal.com/