उत्तराखंडक्राइमखेलदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

कन्याल के घर ओएमआर शीट पर बनाये गये थे काले गोले, 100 लोगों का लिया था ठेका

Listen to this article

देहरादून। कन्याल के घर बैठकर यूकेएसएसएससी की वीपीडीओ परीक्षा पेपर की ओएमआर शीट पर घर बैठकर काले गोले बनाये गये थे। जिन्हें नौकरी देनी थी, उनकी ओएमआर शीट घर बैठकर भरी गयी थी। एसटीएफ ने कई संदिग्ध अभ्यर्थियों से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।

सचिव का घर किराये पर लेकर किये गये थे काले कारनामे
रावत के कहने पर आयोग के नाम से पित्थूवाला में कन्याल की पत्नी के नाम पर घर किराये पर लिया था। यहां दो कमरों का आफिस बनाया गया था। जिन 100 अभ्यर्थियों का ठेका लिया गया था, उनकी ओएमआर शीट पर काले गोले लगाये गये। उनसे ओएमआर शीट खाली छोड़ने को कह दिया गया था। इसी आफिस में बैठकर रिजर्ल्ट तैयार करने का काम हुआ था।

एक ही गांव के 20-25 अभ्यर्थी हुए थे पास
ऊधमसिंहनगर इस परीक्षा में धांधली के गढ़ के रूप में चमका। यहां से 20-25 अभ्यर्थी पास हुए थे। कई तो टाप थे। लेकिन जब दोबारा परीक्षा कराई गयी तो सारे टापर बाटम पर आ गये। इन सारे दागी अभ्यर्थियों के बयान एसटीएफ दर्ज कर चुकी है। कन्याल के खिलाफ कई अभ्यर्थियों ने कोर्ट में बयान भी दर्ज कराये हैं। आरबीएस रावत, राजेश पोखरिया और मनोहर कन्याल के कल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि दो लोग सीईओ राजेश पाल और बिपिन बिहारी पहले ही जेल जा चुके हैं। दो लोगों को एसटीएफ ने सरकारी गवाह बना लिया है।

आरबीएस रावत की गिरफ्तारी बड़ा कदम: माहरा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि आरबीएस रावत की गिरफ्तारी इस दिशा में बड़ा कदम है। अब दूसरे पूर्व अध्यक्ष एस राजू को भी तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। एस राजू ने सफेदपोश नेताओं की ओर से दबाव बनाने का बयान दिया था। भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के दौरान एस राजू भी एक जिम्मेदार पद पर थे। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button