नई दिल्ली। बजरंगदल कार्यकर्ता की राड और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी, जिसकी शिनाख्त नितेश कुमार (27) के रूप में हुई है। नितेश के दो साथी आलोक और मोंटी भी इस हमले में घायल हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
हत्या के आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि लड़ाई दो गुटों में हुई। एक तरफ नितेश, आलोक और मोंटी थे, जबकि दूसरी तरफ उफीजा, अदनान और अब्बास थे। हाथापाई के दौरान दूसरे समुदाय से 15-20 लोग और आ गये, जिनके हाथों लाठी, डंडे, राड थे। लड़ाई में नितेश, आलोक और मोंटी घायल हो गये। इलाज के दौरान नितेश की मौत हो गयी।
परिजनों और ग्रामीणों ने गुस्से में किया रोड जाम
नितेश की मौत के बाद गुस्साये परिजनों और शादीपुर के ग्रामीणों ने रविवार दोपहर पटेलनगर की मुख्य सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। दरअसल हत्या करने वाले लोग दूसरे संप्रदाय के हैं। करीब दो-तीन घंटे बाद पुलिस के समझाने-बुझाने पर आरोपी शांत हुए। मामले में पुलिस ने आरोपी उजेफा, अदनान और अब्बास की पहचान कर वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है। इस दौरान वहां से गुजर रहे एमएस बिट्टा का काफिया भी जाम में फंस गया। नितेश की हत्या के मामले का पता चलते ही बिट्टी शव के पास पहुंचे। परिजनों को सांत्वना देने के बाद लौट गयी। मौके पर मौजूद जूना अखाड़ा के महंत उमेश पुरी ने वारदात की निंदा करते हुए परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की है।
जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान का कहना है कि इस झगड़े को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, जबकि यह झगड़ा युवकों के दो गुटों में किसी बात को लेकर हुआ था। इसकी शुरुआत नितेश की ओर से गयी थी। पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद है।
दो दर्जन लोगों ने किया हमला
दरअसल नितेश रात करीब 12.30 बजे मोहल्ले में रहने वाले दोस्त आलोक और मोंटीके साथ मंदिर वाली गली में टहल रहा था। इस बीच दूसरे मोहल्ले के तीन युवक बाइक पर वहां पहुंचे। तीनों बाइक से हार्न बजा रहे थे। नितेश ने इसका विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौज करने लगे। इसी बात को लेकर नितेश का युवकों से झगड़ा हो गॉया। हाथापाई के कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के 15-20 लोग वहां पहुंच गये। आरोपियों ने नितेश, आलोक और मोंटी को लाठी, डंडे और राड से पीटना शुरू कर दिया। हमले में नितेश गंभीर रूप से घायल हो गया। https://sarthakpahal.com/
नितेश और आलोक के खिलाफ पहले से दर्ज हैं मामले
पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी जांच में मंदिर वाली गली में रितेश तीनों युवकों से उलझता दिख रहा है, वहीं दूसरी फुटेज में नितेश और उसके दोस्तों की पिटाई करते दिख रहे हैं।