
उत्तरकाशी, 28 जून। यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बीती रात बादल फटा. बादल फटने से करीब नौ मजदूरों के लापता होने की सूचना सामने आ रही है. जबकि यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लापता लोगों की तलाश में जुट गई है. लापता मजदूरों में महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं. वहीं लापता मजदूरों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है.
पिछले दो दिन से हो रही है लगातार बरसात
जनपद मुख्यालय में बीते दो तीन दिनों से लगातार बरसात हो रही है. वहीं देर रात तहसील बड़कोट के सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि/बादल फटने की सूचना आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई. वहीं करीब 9 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि लापता मजदूर वहां पर टेंट लगाकर रह रहे थे और मार्ग का काम कर रहे थे.
बचाव दल ने मौके पर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है. वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैंड के पास दो-तीन स्थानों पर बाधित हो गया है, जिसके संबंध में एनएच बड़कोट को जानकारी दे दी गई है. वहीं कुथनौर में भी अतिवृष्टि व बादल फटने के कारण स्थानीय ग्रामीणों की कृषि भूमि को नुकसान पहुंचने की सूचना है. वर्तमान समय में कुथनौर में स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की कोई जनहानि व पशुहानि नहीं हुई है.
वहीं भारी बारिश से ओजरी के पास रोड पूरी वॉशआउट हो गई और खेत मलबे से पट गए हैं. डबरकोट में भी मलबा आने से रोड बंद है, स्यानाचट्टी में कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल खतरे में आ गया है और स्यानाचट्टी में भी खतरे की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और कई संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं.
अगल तीन दिन उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 29 जून को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में बरसात की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है. उन्होंने बताया कि 29 और 30 तारीख को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों में अत्यधिक वर्षा होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने विशेष कर रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी जैसे चार धाम के जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया था। तीन दिन भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग प्रदेश की अधिकतर जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी कर सकता है.