
रुड़की। रेल लाइन पर दोस्तों के साथ सेल्फी लेना छात्र को भारी पड़ गया। रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अंकुश सैनी को सेल्फी का बहुत शौक था। सेल्फी लेते समय ट्रेन से कटकर छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद दोस्तों के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गयी। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अनिल सैनी का बेटा अंकुश सैनी (15) साल शुक्रवार को दोस्तों के साथ शाहपुर रेलवे फाटक के पास आया। जैसे ही उसने ट्रेन को आते देखा, सेल्फी लेने लगा। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही छात्र की मौत हो गयी। पता चला है कि अंकुश के पिता मजदूरी करते हैं, जबकि मां एक फैक्ट्री में काम करती है। वह परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन भी है।
रेलवे गेटमेन में मना किया था
फाटक पर तैनात गेटमैन ने पुलिस को बताया कि उसने रेलवे लाइन पर खड़े होकर सेल्फी लेते समय अंकुश और उसके दोस्तों को देखने पर उन्हें ऐसा करने से मना किया था। उस समय तो वे चले गये, लेकिन कुछ देर बाद दोबारा सभी रेल लाइन पर पहुंचे और सेल्फी लेने लगे, जिसके बाद ये हादसा हो गया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। इस मामले में अभी तक पुलिस को किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। https://sarthakpahal.com/