उत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

परिवहन निगम के बेड़े में शामिल 130 BS-06 मॉडल बसें, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

Listen to this article
देहरादून, 27 अक्टूबर। उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 130 नई बसें शामिल की गई हैं. ये नई बसें BS-06 मॉडल की है. आज देहरादून आईएसबीटी से सीएम धामी ने उत्तराखंड परिवहन निगम की इन 130 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
हाई तकनीक से लैस हैं बीएस-6 बसें
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब हाई तकनीक से लैस बीएस-6 बसें उत्तराखंड में सड़कों पर फर्राटा भरेंगी। उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में आज 130 नई बसें शामिल हो गई हैं। देहरादून आईएसबीटी पर सीएम धामी ने बसों का लोकार्पण किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नई बसों के चलने से अब पहाड़ों के दूर दराज के क्षेत्रों में लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी। राज्य तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
सुरक्षित, सुविधाजनक और आरामदायक हैं ये बसें
इस दौरान सीएम धामी ने कहा अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये बसें उत्तराखण्ड की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएंगी. साथ ही सुरक्षित, सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने में भी ये बसे महत्वपूर्ण साबित होंगी.सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार पिछले तीन वर्षों में परिवहन निगम को सुदृढ़ बनाने की कोशिश कर रही है. इस कड़ी में सरकार की ओर से कई कदम भी उठाए गये हैं. जिनके परिणामस्वरूप आज निगम घाटे से उबरकर मुनाफे की ओर आगे बढ़ रहा है. सीएम धामी ने कहा हमारा उद्देश्य इस सफलता को आगे भी बनाए रखना है. सीएम धामी ने कहा उत्तराखण्ड का परिवहन ढांचा और अधिक सुदृढ़ एवं उन्नत होगा. इसके लिए सरकार काम कर रही है. http://देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
इस दौरान सीएम ने कहा हमारा संकल्प राज्य के सुदूर गांवों को बेहतर सड़कों और आधुनिक परिवहन तंत्र से जोड़ना है. जिसके लिए सरकार दिन रात कोशिश कर रही है. सीएम ने कहा उनकी सरकार केंद्र के साथ मिलकर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का काम कर रही है. सीएम ने कहा प्रदेश में सड़कों की हालत सुधारने के लिए काम किया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button