उत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

ब्लॉकबस्टर मूवी ‘बॉर्डर’ के बाद अब उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी बार्डर-2 की शूटिंग, परमिशन मिली

Listen to this article

देहरादून, 10 फरवरी। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘बॉर्डर’ के बाद अब ‘बॉर्डर-2’ फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. शूटिंग के सिलसिले में फिल्म की पूरी यूनिट जल्द ही उत्तराखंड आ रही है. शूटिंग के लिए अभिनेता सनी देओल और फिल्म के दूसरे कलाकार भी जल्द उत्तराखंड पहुंचेंगे. इसके लिए बाकायदा अब सेट लगना भी शुरू हो गया है.

उत्तराखंड में फिल्माए जाएंगे फिल्म के कई सीन: बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग साल 2024 के दिसंबर महीने में शुरू होनी थी. इसके लिए राजधानी देहरादून के पास किमाड़ी रोड पर कुछ सेट भी बनाए गए थे. लेकिन तब सेट पर अधिक भीड़ होने और अन्य कारणों से फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाई थी. अब ताजा जानकारी के मुताबिक फिल्म की पूरी कास्ट 25 फरवरी को उत्तराखंड पहुंच सकती है.

जानकारी है कि देहरादून के आसपास के इलाकों में फिल्म की ज्यादातर शूटिंग होगी. हालांकि, इससे पहले फिल्म की शूटिंग देश के दूसरे राज्य जैसे राजस्थान और जम्मू कश्मीर में भी हुई है. ऐसे में देहरादून के मसूरी और किमाड़ी रोड पर कुछ लोकेशन को चिन्हित किया गया है.

मिल चुकी है परमिशन
उत्तराखंड फिल्म परिषद के ज्वाइंट सीईओ नितिन उपाध्याय ने बताया कि- फिल्म की शूटिंग की परमिशन उन्हें पहले ही दे दी गई थी. उन्होंने उत्तराखंड के कई इलाकों में फिल्म की शूटिंग करने का मन बनाया है. जिसमें राजधानी देहरादून के साथ अल्मोड़ा के जागेश्वर के कुछ शानदार लोकेशन देखे गए हैं. फिलहाल देहरादून के पास संतला देवी मंदिर में फिल्म की शूटिंग के लिए सेट भी बनाए जा रहे हैं. उत्तराखंड सरकार प्रदेश में फिल्म की शूटिंग के लिए एक अच्छा माहौल देने की लगातार कोशिश कर रही है. उसका ही नतीजा है कि 1997 में आई बॉर्डर फिल्म का सीक्वल उत्तराखंड में भी फिल्माया जा रहा है. यह बात किसी से छुपी नहीं है कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है. ऐसे में बॉर्डर फिल्म के लिए यहां का माहौल प्रोड्यूसर और कलाकारों के मुताबिक ही होगा.

फरवरी-मार्च में रहेगा शानदार मौसम
फिल्म यूनिट ने मौसम से जुड़ी जानकारी भी ली है. लिहाजा उत्तराखंड में फरवरी और मार्च माह में मौसम बेहद शानदार रहता है. ठंडी हवा और वातावरण एकदम साफ होने की वजह से कलाकार को यहां पर शूटिंग करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी. फिल्म के हिसाब से पहाड़, नदी, झरने सभी नेचुरल उत्तराखंड में उपलब्ध हैं.

फिल्म के कास्ट एंड क्रू
बता दें कि फिल्म को जेपी दत्ता उनकी बेटी निधि दत्ता, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. देहरादून में निधि दत्ता कई बार फिल्म परिषद से जुड़े अधिकारियों के साथ भी मीटिंग कर चुकी हैं. इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद साल 2026 में गणतंत्र दिवस के दिन इसे रिलीज करने का भी प्लान बनाया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button