UKPSC ने कनिष्ठ सहायक के 445 पदों पर निकाली भर्ती, अंतिम तिथि 20 दिसम्बर
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को कनिष्ठ सहायक के 445 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। कनिष्ठ सहायक के पदों पर अभ्यर्थी 20 दिसम्बर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरक्षण प्रमाण पत्र आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी के पास होना जरूरी है। कहां कितनी जगह देखें लिस्ट
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2022 की विज्ञप्ति जारी कर अभ्यर्थियों से कनिष्ठ सहायक के 445 पदों पर समूह ग में सीधी भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन मांगे हैं। आयोग की प्रदेश के लगभग 71 विभागों में रिक्त कनिष्ठ सहायक के पदों पर आवेदन मांगे गये हैं। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गयी है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि कनिष्ठ सहायक के लिए लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। रिक्त पदों के अनुसार निर्धारित अनुपात में लिखित परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों की वैकल्पिक कंप्यूटर हिंदी और अंग्रेजी टंकण की परीक्षा भी कराई जायेगी। इच्छुक अभ्यर्ती आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाकर दिनांक 20 दिसम्बर 2022 तक उल्लिखित शर्तों के अनुसार आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने आरक्षण से संबंधित सभी श्रेणी उप श्रेणी का उल्लेख आनलाइन आवेदन पत्र में अवश्य करें।
आरक्षण का दावा न करने पर अभ्यर्थी को उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशानुसार आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। आरक्षण प्रमाण पत्र आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी के पास होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास 20 दिसम्बर तक सभी शैक्षिक योग्यता पूरी होनी चाहिए। https://sarthakpahal.com/