उत्तरप्रदेशदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरवीडियोशिक्षासामाजिक

कानपुर स्टेशन पर खुदाई में निकले तीन शिवलिंग, पहरेदारी में थे नाग-नागिन, वीडियो

Listen to this article

कानपुर। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर निर्माण के लिए की जा रही खुदाई में शिवलिंग के आकार के तीन पत्थर निकले हैं, जिन पर नाग-नागिन का जोड़ा लिपटा हुआ था। रेलवे अफसरों ने पुरातत्व विभाग को पत्र लिखकर ऐतिहासिक और प्राचीनता की जांच कराने की बात कही है। ये शिवलिंग ब्रिटिश काल से पहले के बताए जा रहे हैं। देखिये वीडियो

नाग-नागिन कर रहे थे पहरेदारी
मंगलवार की सुबह खुदाई में शिवलिंग जैसे तीन पत्थर मिले। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इन पर नाग-नागिन का जोड़ा लिपटा हुआ था, जो बाद में भूमि के अंदर कहीं अदृश्य हो गये। खोदाई में जब शिवलिंग दिखने वाले पत्थर बाहर आए तो उनसे लिपटे नाग-नागिन को फन ऊंचा करते देखा गया। इसके बाद वे मिट्टी के अंदर कहां गये, इसका पता नहीं चल सका। काम कर रहे मजदूरों ने इसकी जानकारी अपने ठेकेदार को दी और ठेकेदार ने इस बात को रेलवे के अधिकारियों तक पहुंचाया। जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। मौका ए वारदात पर रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ और विशेषज्ञों से जानकारी कराने का प्रयास किया जा रहा है। तीनों शिवलिंग को वहीं सुरक्षित रखते हुए पूरे इलाके को बैरिकेडिंग करके सील कर दिया गया है।

रेलवे पुरातत्व विभाग को लिखेगा पत्र
कहा जा रहा है कि ये शिवलिंग प्राचीनकाल का है, जो ब्रिटश काल या उससे पहले का लग रहा है। माना जा रहा है कि यहां कोई शिवमंदिर रहा होगा, जो रेलवे स्टेशन बनते समय दब गया होगा। खुदाई में मिले शिवलिंग आकार के पत्थर की जांच कराई जायेगी। कानपुर स्टेशन के उपमुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह ने बताया कि खुदाई में मिले पत्थर शिवलिंग हैं या नहीं, इसकी जांच करायेंगे। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की टीम को मौके पर जांच के लिए भेज दिया गया है। पुरातत्व विभाग को भी पत्र लिखकर विशेषज्ञों से जांच कराई जायेगी।

ताजा और तेज खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button