जीसीआरजी अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में ऐश्वर्य यादव बेस्ट बालर चुने गये
वाराणसी। लखनऊ में खेले जा रहे प्रथम जीसीआरजी अंडर-17 स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जयनारायण घोषाल क्रिकेट एकेडमी, वाराणसी ने किंग एलेवन को चार विकेट से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया। जयनारायण के ऐश्वर्य यादव को बेस्ट बॉलर, सत्यम मौर्या को बेस्ट बल्लेबाज का खिताब मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग इलेवन की टीम मैन ऑफ द मैच सारंगनाथ त्रिपाठी की घातक गेंदबादी के आगे 83 रन पर ढेर हो गयी। किंग इलेवन के करन शुक्ला 22, ब्रह्मदत्त 18 के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई की संख्या पार नहीं कर सका।
जीसीआरजी अंडर-17 स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता में जयनारायण एकेडमी के सारंगनाथ त्रिपाठी ने आठ ओवर में 27 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। मोकर्रम ने दो, ऐश्वय यादव और यश दत्ता के खाते मे एक-एक विकेट आया। 84 रन के लक्ष्य को भेदने उतरी जयनारायण की टीम ने 16.2 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। जयनारायण की ओर से रोशन यादव 26, सत्यम मौर्या 13, करन सिंह 6, कुसाग्र यादव 5, यश दत्ता नाबाद 4 आयुष सेठ 3 और विजय साहनी ने 1 रन का योगदान दिया। किंग एलेव के गौतम साहनी ने 4, ब्रह्मदत्त और अभिषेक गर्ग ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। खेल के अंत में जयनारायण एकेडमी चैम्पियनशिप में सुंदर प्रदर्शन करने वाले ऐश्वर्य यादव को बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैस्टमैन का खिताब सत्यम मौर्या, और मैन ऑफ द मैच खिताब सारंगनाथ त्रिपाठी को दिया गया।
ताजा और देश विदेश की खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/