महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के रत्नागिरी इलाके में एक वीडियो सोशल मीडिया में जबर्दस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक आटो रिक्शा सड़क पर गोल-गोल चक्कर लगा रहा है, जबकि उसके अंदर कोई ड्राइवर मौजूद नहीं है। यह देखने के लिए उसके पास कुछ ही देर में लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया।
‘टार्जन: द वंडर कार’ फिल्म याद आई
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक आटो रिक्शा बिना ड्राइवर के ही सड़क पर गोर-गोल चक्कर लगाने लगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स और लोग इस घटना को देखकर हैरान रह गये। किसी की भी समझ में नहीं आ रहा था कि ये कैसे हो सकता है। कुछ लोगों को बालीवुड फिल्म ‘टार्जन: द वंडर कार’ की भी याद आ गयी, जिसमें एक कार को बिना ड्राइवर के चलते दिखाया गया है। वायरल वीडियो को देखने वाले लोग इसे बहुत मजेदार बता रहे हैं और कुछ तो मजाक-मजाक में आटो रिक्शा पर भूत सवार होने की बात भी कर रहे हैं। आपको भी वीडियो देखकर यकीन नहीं होगा, कि ये कैसे संभव हो सकता है। लेकिन ये सच है। इस कलियुग में कुछ भी संभव है। ना की कहीं कोई गुंजाइस ही नहीं है। आपको क्या लगता है देखिये वीडियो
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आटो बीच सड़क पर गोल-गोल चक्कर लगाने लगता है। कुछ ही देर में चौराहे पर काफी लोग इकट्ठा हो गये। मौके पर मौजूद कुछ लोग आटो को हाथ से पकड़कर रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आखिरकार कुछ लोग हिम्मत कर आटो रिक्शा को रोकने में कामयाबी हासिल कर लेते हैं।
देश-विदेश की ताजा खबरों के लिए देखिये https://sarthakpahal.com/