उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक

बाबा रामदेव के कार्टून पर मचा भारी बवाल, कार्टूनिष्ट हेमंत पर गैर जमानती केस दर्ज

Listen to this article

हरिद्वार। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग को लेकर शुरू हुआ बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। इस बीच कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने इस मुद्दे से जोड़ते हुए योग गुरु बाबा राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कार्टून बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि हेमंत मालवीय पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कार्टूनिस्ट और रिपोर्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बाबा रामदेव के एक शिष्य ने अश्लील कार्टून बनाकर प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में कार्टूनिस्ट और रिपोर्टर के खिलाफ गैर जमानती मुकदमा 155ए दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, कार्टूनिस्ट ने भगवा लंगोट पहने बाबा रामदेव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आलंगन करते दिखाया है, जिस पर बवाल मचा हुआ है।

बाबा रामदेव की भावनाओं के साथ खिलवाड़
बाबा रामदेव के शिष्य रमन पंवार निवासी कनखल ने इंस्पेक्टर मुकेश चौहान को शिकायत देकर बताया कि हेमंत मालवीय नाम के एक कार्टूनिस्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव के गंदा कार्टून बनाकर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।

गजेंद्र रावत ने कार्टून को इंटरनेट मीडिया पर किया प्रसारित
इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर गंदी और भद्दी टिप्पणी भी लिखी गयी है। आरोप है कि हेमंत मालवीय के बनाए गए पोस्टर को रिपोर्टर गजेंद्र रावत निवासी नेहरू कालोनी, देहरादून ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है।

हेमंत मालवीय ने फेसबुक पर लिखी पोस्ट
पतंजली द्वारा FIR कराये जाने के बाद हेमंत मालवीट ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा, ‘बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि ने मेरे और एक अन्य कार्टूनस्ट के खिलाफ धारा 155ए जो एक गैर जमानती धारा है, हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मेरी तलाश कर रही है। मैं भागूंगा नहीं, भागकर जाऊंगा भी तो कहां? और बाबा की तरह तो कतई नहीं भाग सकता। शुगर, ब्लड प्रेसर का मरीज हूं, एक हार्ट अटैक झेल चुका हूं, मेरा एक परिवार है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button