क्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षा

आसमान से बरस रहे पत्थर! खौफ में गांव वाले, एसपी, एसडीएम पहुंचे मौके पर

Listen to this article

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर उंडखा गांव के तीन घरों पर कुछ दिनों से पत्थर के टुकड़े गिर रहे हैं, लेकिन ये पत्थर कहां से आ रहे हैं, इसके बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है। गांव के रहने वाले खीमाराम के परिवार के लोगों का कहना है कि केवल तीन घरों पर अलग-अलग दिशाओं से पत्थर आकर गिरते हैं।

एसपी से लेकर एसडीएम सभी पहुंचे गांव


घटना की जानकारी मिलने पर बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव से लेकर एसडीएम समुंद्र सिंह और थाना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और वहां पहुंचकर लोगों की परेशानी के बारे में जाना। अधिकारियों का कहना है कि ऐसा लगता है यह किसी तरह का अधंविश्वास है या फिर किसी की शरारत है। तीन घरों पर अलग-अलग दिशाओं से पत्थर आकर गिरते हैं। मगर, किसी को लगते नहीं है।

‘मैं स्वयं मौके पर जाकर आया हूं. मेरे सामने किसी तरह की घटना नहीं हुई. बावजूद इसके जांच के आदेश दिए है. ऐसा लगता है जैसे आपसी विवाद के कारण पत्थर फेंक कर डराया जा रहा हो’। दीपक भार्गव, एसपी

‘सूचना मिलने पर सरपंच के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि अलग-अलग दिशाओं से दो पत्थर मेरी आंखों के सामने घर परर गिरे, लेकिन किसी को लगा नहीं। आश्चर्य की बात है। पुलिस ने परिवार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अनिल कुमार विश्नोई, थाना अधिकारी, सदर

‘प्रथमदृष्टया मामला अंधविश्वास का प्रतीत होता है. परिवार की काउंसलिंग करवाई जाएगी। परिवार के सारे लोगों को करीब आधे घंटे तक घर के बाहर खड़ा किया गया तो किसी भी तरीके के पत्थर के टुकड़े गिरने की कोई बात सामने नहीं आई।’ समुंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button