देहरादून। उत्तराखंड के घर-घर में हाकम सिंह मौजूद है। पटवारी परीक्षा रद्द होने से सरकार की विश्वसनीयता खतरे में पड़ गयी है। जिस गोपनीय विभाग को पेपर तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी थी, उसी ने लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ खेल कर दिया। पांच दिन पहले 8 जनवरी को प्रदेश के 13 जिलों 458 परीक्षा केंद्रों पर हुई पटवारी/लेखपाल परीक्षा भी पेपर लीक होने के कार रद्द कर दी गयी है। पेपर गोपनीय विभाग में तैनात संजीव चतुर्वेदी ने लीक कराया था। एसटीएफ ने उन्हें पत्नी समेत गिरफ्तार कर लिया है।
फिर छला गया बेरोजगार युवक
स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा ेमं एक बार धांधली साने आने के बाद खुलासे के बाद कई परीक्षाओं में धांधली सामने आई थीं। सरकारी नौकरी की आस लगाए युवा इस बार साफ-सुथरी परीक्षा की उम्मीद लगाए बैठे थे, मगर इसमें भी धांधली होने के खुलासे के बाद वो अपने-आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
पति-पत्नी ने मिलकर कराया पेपर लीक
पटवारी/लेखपाल परीक्षा के लिए प्रदेश के कुल 1,58,210 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 44,139 अभ्यर्थी अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। यानि कुल 1,14,071 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। गोपनीय विभाग में 2004 से नियुक्त अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने अपने आफिस से प्रश्नपत्र लीक कर अपनी पत्नी ऋतु चतुर्वेदी को दिया। ऋतु ने राजपाल, रामकुमार व अन्य लगभग 35 लोगों को बांट कर पूरा खेल खेला गया। अब एसटीएफ इस बात की जांच कर रही है कि पूर्व में हुई भर्तियों में संजीव चतुर्वेदी की क्या भूमिका रही होगी। पिछले साल यूकेएसएसएससी में पेपर लीक मामलों में हुई 54 गिरफ्तारियों के बावजूद भी संजीव चतुर्वेदी ने इतना बड़ा दुस्साहस कर डाला।
लक्सर व बिहारीगढ़ स्थित फार्म हाउस में पहुंचा पेपर
माया अरुण रिजार्ट और ग्राम सेठपुर लक्सर हरिद्वार सहित पेपर कई जगह एक दिन पहले ही पहुंच चुका था। फिलहाल इसमें 35 लोगों के नाम आ रहे हैं, लेकिन ये संख्या सैकड़ों में होगी, इसमें कोई संदेह नहीं हो सकता। एक फार्म हाउस में बैठकर पेपर सोल्व कराया गया था। गिरफ्तारी के बाद संजीव चतुर्वेदी के पास से 22 लाख 50 हजार, राजपाल के पास से 10 लाख, संजीव के पास से 8 लाख, रामकुमार के पास से 1 लाख और परीक्षा के प्रश्नों की प्रतियां व अन्य जरूरी दस्तावेज बरामद किये गये।
गिरफ्तार होने वालों में संजीव चतुर्वेदी अनुभाग अधिकारी (अति गोपन अनुभाग-3) राज्य लोक सेवा आयोग, हरिद्वार, संजीव चतुर्वेदी की पत्नी ऋतु चतुर्वेदी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। राजपाल पुत्र स्व फूल सिंह निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर, हाल निवासी पथरी हरिद्वार, संजीव कुमार पुत्र स्व मांगेराम हाल निवासी ज्वालापुर, रामकुमार पुत्र सुग्गन सिंह ग्राम सेठपुर लक्सर हरिद्वार शामिल हैं। https://sarthakpahal.com/