सात फेरे होते ही पेपर देने कालेज पहुंची दुल्हन, परीक्षा के बाद धूमधाम से हुई विदाई
लक्सर। रुड़की के लक्सर में एक छात्रा जब दुल्हन सात फेरे लेने के बाद कॉलेज पहुंची तो उसे देख सब हतप्रभव रह गए। दरअसल, शादी की रस्में भी पूरी हो चुकी थी और विदाई की तैयारी चल रही थी। दुल्हन घर से बाहर तो निकली पर ससुराल जाने के लिए नहीं बल्कि परीक्षा में शामिल होने के लिए। ससुरावालों ने भी उसका हौसला बढ़ाया। परीक्षा देने के बाद दुल्हन की धूमधाम से विदाई की गई।
शादी के साथ-साथ भविष्य के लिए पढ़ाई भी जरूरी
कोतवाली क्षेत्र के पथरी गांव की अंजलि नौटियाल पुत्री राजेश नौटियाल बीकॉम की छात्रा है। वो गर्ग पीजी कॉलेज लक्सर में पढ़ रही है। अंजलि का कहना था कि जितनी जरूरी शादी जरूरी है, ठीक उसी तरह अपने भविष्य के लिए परीक्षा भी जरूरी है। इसमें मेरा सभी ने साथ दिया है। अंजलि की शादी कुमाऊं रामनगर निवासी आशुतोष के साथ तय हुई थी। बृहस्पतिवार को बरात आई थी। शुक्रवार को बीकॉम फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा थी।
देर रात को शादी संपन्न होने के बाद सभी लोग विदाई की तैयारी कर रहे थे लेकिन सजी संवरी दुल्हन सात फेरे होने ने बाद परीक्षा देने कालेज पहुंच गयी। मेहंदी और लाल जोड़े में सजी दुल्हन के पति आशुतोष और अन्य ससुरालवालों ने उसका हौंसला बढ़ाया। इसके बाद अंजलि ने कॉलेज पहुंचकर परीक्षा दी। दूल्हा औ परिजन कॉलेज के बाहर प्रतीक्षा करते रहे।
कॉलेज के निदेशक संजीव गर्ग, प्राचार्य राजेंद्र अग्रवाल ने छात्रा के निर्णय की सराहना की। उन्होंने बताया कि अंजलि महाविद्यालय की बेस्ट छात्रा है। https://sarthakpahal.com/